हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्रामः भ्रूण जांच कराने के गोरखधंधे में शामिल शख्स चढ़ा पुलिस के हत्थे

साइबर सिटी गुरुग्राम की पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है. जो भ्रूण जांच के गोरखधंधे में शामिल था. आरोपी शख्स गर्भवती महिलाओं से हजारों रुपये वसूल कर उनके गर्भ जांच करवाता था. पढ़िए पूरी खबर...

Gurugram
Gurugram

By

Published : Feb 11, 2020, 10:38 AM IST

Updated : Feb 11, 2020, 11:03 AM IST

गुरुग्रामः साइबर सिटी गुरुग्राम के स्वास्थ्य विभाग और ड्रग एंड कंट्रोल विभाग ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जो भ्रूण जांच करवाने की आड़ में लोगों से पैसे लेता था. स्वास्थ्य विभाग ने आरोपी को गिरफ्तार कर पीएनडीटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है.

गर्भवती महिलाओं से हजारों रुपये ऐंठता था आरोपी

पकड़े गए शख्स का नाम कपिल है और वह गुड़गांव गांव में रहता है. यह गर्भवती महिलाओं के परिजनों से संपर्क कर उनसे भ्रूण जांच करवाने के नाम पर हजारों रूपए ऐंठता था. जिसका खुलासा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपने महिला स्टाफ को कस्टमर बना कर आरोपी कपिल के पास भेज कर किया.

गुरुग्रामः भ्रूण जांच कराने के गोरखधंधे में शामिल शख्स चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस विभाग की महिला बनी डीकोय

दरअसल मामले की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी स्टाफ की एक महिला को कस्टमर बनाकर आरोपी के पास भेजा, जिसके बाद आरोपी ने महिला कस्टमर से लिंग जांच के नाम पर 80 हजार रुपये की डिमांड की. महिला कस्टमर ने पैसे दे दिए, उसके बाद आरोपी कपिल महिला को बहादुरगढ़ के रास्ते पानीपत ले गया. जहां एक निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र में महिला का अल्ट्रासाउंड करा कर उसके गर्भ में लड़का होने की बात बताई गई.

सोनीपत से पकड़ा गया आरोपी

वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी आरोपी का पीछा करते हुए सोनीपत पहुंच गई थी. आरोपी ने जैसे ही महिला को उसके गर्भ में लड़का होने की बात बताई, तो महिला ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को इशारा कर दिया. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने आरोपी को धर दबोचा. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि आरोपी ने पानीपत से नॉर्मल अल्ट्रासाउंड कराया था. लेकिन पैसे ठगने के लिए महिला को गलत बता दिया. वहीं आरोपी के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने पीएनडीटी एक्ट का मामला दर्ज करवाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है.

आरोपी का भाई भी शामिल है गोरखधंधे में

दरअसल आरोपी हॉस्पिटल अल्ट्रासाउंड के बाहर खड़ा होकर आने-जाने वाले गर्भवती महिलाओं पर नजर रखता था और मौका पाकर उससे संपर्क कर ऐसे कारनामे करता था. इस काम में आरोपी अकेले नहीं है, बल्कि इस गोरखधंधे में उसका भाई भी शामिल है. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम उसे भी पकड़ने का प्रयास कर रही है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई है. जो राज्य के हर कोने से ऐसे लोगों को पकड़ने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ेंः- कैथल में लॉ एंड ऑर्डर फेल! पहले 16 साल की नाबालिग और फिर 2 बच्चों की मां से रेप

Last Updated : Feb 11, 2020, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details