गुरुग्रामःसाइबर सिटी गुरुग्राम पुलिस ने सवारियों के साथ लूटपाट छीनाझपटी की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों से पूछताछ के दौरान करीब आधा दर्जन से ज्यादा मामलों का खुलासा हुआ है. पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 4 दिन का रिमांड लिया है. पुलिस को उम्मीद है कि इन आरोपियों से और भी कई मामलों का खुलासा हो सकता है.
नूंह के रहने वाले सभी आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आए सभी आरोपी मूलरूप से नूंह जिले के रहने वाले हैं, लेकिन लूटपाट और छीना झपटी की वारदातों को अंजाम देने के लिए गुरूग्राम और सोहना जैसे इलाकों का इस्तेमाल करते थे. पुलिस के मुताबिक ये सभी आरोपी भोले -भाले सवारियों को अपनी टैक्सी में बिठाकर किसी सुनसान जगह पर ले जाकर मोबाइल फोन इत्यादि उनसे छीन लेते थे.
इस शातिराना अंदाज से करते थे लूट
आरोपी इतने शातिर थे कि पहले एक व्यक्ति ड्राइवर बनकर गाड़ी चलाता था तो बाकी तीन सवारी सवारी बनकर बैठ जाते थे ताकि किसी को शक ना हो सके. पुलिस के मुताबिक पलवल के रहने वाले व्यक्ति के साथ इन आरोपियों ने अपनी गाड़ी में बैठाकर उसके लूटपाट की थी. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों गुरुग्राम के गांव उल्लाहवास से काबू करने में सफलता हासिल की.