हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Liquor Smuggling: पंजाब से बिहार ले जा रहे थे 1000 पेटी अंग्रेजी शराब, गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

अवैध शराब तस्करी के खिलाफ मुहिम में गुरुग्राम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. गुरुग्राम सेक्टर-31 क्राइम ब्रांच की टीम ने शराबबंदी के बावजूद पंजाब के अमृतसर से बिहार ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप को बरामद करने में सफलता हासिल की है. अनाज के कट्टों के नीचे छिपाकर 1000 पेटी शराब की तस्करी कर रहे 2 आरोपियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है. (Liquor smuggling from punjab to bihar)

Liquor smuggling from punjab to bihar
पंजाब से बिहार में शराब तस्करी

By

Published : Jul 21, 2023, 7:43 AM IST

गुरुग्राम: शराबबंदी के बावजूद बिहार में धड़ल्ले से शराब तस्करी जारी है. आखिर शराब तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं इसका खुलासा तो अभी नहीं हो पाया है. लेकिन, अमृतसर से एक ट्राले में अनाज के कट्टों के नीचे 1000 शराब की पेटियां छिपाकर पटना ले जा रहे 2 आरोपियों को गुरुग्राम सेक्टर-31 क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा है. सेक्टर-31 क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर केएमपी एक्सप्रेस-वे पर लांगड़ा गांव के पास से एक ट्राले को रोककर उसकी तलाशी ली. इस दौरान ट्राले में अनाज के कट्टों के नीचे शराब की 1000 पेटियां मिलीं.

ये भी पढ़ें:Gurugram Crime News: गुरुग्राम पुलिस ने लेडी डॉन को किया गिरफ्तार, इसके खौफ से सब्जी व्यापारी व आढ़ती थे परेशान

दरअसल क्राइम यूनिट सेक्टर 31 को सूचना मिली थी कि केएमपीए के रास्ते शराब की बड़ी खेप बिहार ले जाई जा रही है. सूचना मिलते ही सेक्टर-31 क्राइम ब्रांच की टीम ने केएमपीए पर नाका लगा कर चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान एक बड़े ट्राले (18 पहिये की गाड़ी) से 1 हजार पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने वारदात में शामिल दो शराब तस्करों ट्रक चालक राजस्थान के रहने वाले गोवर्धन और सोनीपत के रहने वाले नवीन को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:घामडौज टोल प्लाजा के ठेकेदार को धमकी देने का मामला: पुलिस ने गैंगस्टर सूबे गुर्जर के गुर्गे को किया गिरफ्तार

ट्रक की चेकिंग के दौरान बिल्कुल भी आभास नहीं था कि ट्रक में इतनी भारी मात्रा में शराब भरी है. शुरुआती तफ्तीश में ट्राला में ऊपर तक अनाज के कट्टे भरे हुए थे, लेकिन जैसे-जैसे कट्टे उतरते गए वैसे-वैसे शराब की पेटियां सामने मिलती गईं. शराब पंजाब के अमृतसर से बिहार के पटना ले जाई जा रही थी. इस शराब की कीमत लगभग 20 लाख बताई जा रही है. दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर मामले की तफ्तीश की जा रही है. - वरुण दहिया, एसीपी क्राइम, गुरुग्राम पुलिस

एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने कहा कि, पुलिस ने इतनी बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी रोकने में सफलता जरूर हासिल की है. लेकिन, बिहार में शराबबंदी के बावजूद आखिर कौन इतनी भारी संख्या में शराब की तस्करी करवा रहा था, इसका खुलासा आने वक्त में ही हो पाएगा. उन्होंने कहा कि, फिलहाल पुलिस इन दोनों बदमाशों से पूछताछ कर इनकी क्राइम कुंडली जुटाने में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details