हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पत्थर से कुचलकर शख्स की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार, जानें कैसे हुआ खुलासा - पत्थर से कुचलकर हत्या गुरुग्राम

गुरुग्राम के लेजर वैली पार्क (Leisure Valley Park Gurugram) के पास शख्स की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कई खुलासे किए हैं.

Leisure Valley Park Gurugram
Leisure Valley Park Gurugram

By

Published : Jul 17, 2021, 8:33 AM IST

गुरुग्राम: लेजर वैली पार्क (Leisure Valley Park Gurugram) के पास पत्थरों से कुचल हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक शख्स की हत्या लूट की नीयत से की गई थी. इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने अमर सिंह नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसीपी क्राइम की माने तो 12 दिसम्बर को पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी कि लेजर वैली के पास एक शव पड़ा हुआ है.

पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस को मालूम चला कि मृतक टैक्सी ड्राइवर अरविंद तिवारी है, जिसकी किसी ने हत्या कर दी है और पहचान छिपाने के लिए उस पर पत्थरों से वार किया गया है. मामला गुरुग्राम क्राइम ब्रांच को सौंप गया. सेक्टर-40 क्राइम यूनिट ने मामले में अरोपी अमर सिंह को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया.

अमर सिंह ने बताया कि वो शराब के ठेके पर शराब लेने के लिए गया था, जहां उसे अरविन्द तिवारी मिला. इसने ठेके से एक बीयर की बोलत खरीद कर पी ली, उसके बाद इसने अरविंद से शराब मांगी. दोनों ने ठेके के पास ही शराब पी. उसके बाद ये आरोपी अरविंद की स्कूटी पर सवार होकर चल दिया, फिर रास्ते में रुक कर इन्होंने शराब पी. फिर दोनों स्कूटी पर सवार होकर चल दिए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: शख्स ने खुद को लगाई आग, मायके गई पत्नी को मैसेज कर बताई मरने की ये वजह

नशा अधिक के कारण लेजर वैली पार्क के पास स्कूटी गिर गई और वहां सुनसान जगह होने के कारण मौका पाकर इनसे मृतक का सामान लूटने की नीयत से उसके सिर और पत्थरों से चोटें मारी. मृतक की पहचान ना हो सके इसलिए आरोपी ने अरविंद के चेहरे पर पत्थरों से काफी चोटें मारी और उसका बैग, मोबाईल फोन व स्कूटी लेकर वहां से चला गया. पुलिस ने अरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है. अभी तक आरोपी के कब्जे से स्कूटी, मोबाइल फोन और दूसरा समान बरामद नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details