गुरुग्रामशहर की मेन सड़क को वन वे कर दिया गया है. लोगों को परेशानी ना हो, इसके लिए गुरुग्राम पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है. जो आज ही से लागू हो गया है. नया प्लान अगले आदेश तक जारी रहेगा. नए रूट डायवर्जन प्लान के चलते लोगों को आज कई जगहों पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे आज नए रूट डायवर्जन प्लान के बारे में जान लें और तब घर से निकलें जिससे उन्हें आगे दिक्कत का सामना ना करना पड़े.
गुरुग्राम के मेन रोड वन वे होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने नया रूट डायवर्जन प्लान लागू किया. आज से लागू इस प्लान में गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने राजीव चौक से सोहना चौक, गुरुद्वारा रोड, अग्रवाल चौक, मोर चौक, सेठी चौक को वन वे कर दिया है. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के नए रूट प्लान के मुताबिक राजीव चौक से बस स्टैंड जाने वाले लोग जेल चौक से दाहिने न मुड़कर सोहना चौक से दायें मुड़ें और बस स्टैंड की तरफ जाएं. इसी तरह सदर बाजार गुरुग्राम की ओर से राजीव चौक जाने वाले लोग सोहना चौक से सीधा न चलकर बाये मुड़कर अग्रवाल चौक से मोर चौक होते हुए जेल चौक, फिर वहां से राजीव चौक की तरफ जाएं.