गुरुग्राम: साइबर सिटी में रह रहे नार्थ ईस्ट(North East) के एक परिवार ने सेक्टर 17 स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करवाने के नाम पर मनमाने पैसे वसूलने का आरोप लगाया है. इस परिवार का आरोप है कि उनसे अंतिम संस्कार करवाने के लिए साढ़े 15 हजार रुपए मांगे जा रहे हैं, जबकि नगर निगम की तरफ से 5,500 रुपए रेट निर्धारित किया गया है, उसके बाबजूद भी लूट जारी है.
दरअसल दार्जिलिंग के एक युवक की भोंडसी इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी जिसके बाद शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा था लेकिन परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या हुई है. बहरहाल युवक का अंतिम संस्कार गुरुग्राम (Gurugram) के सेक्टर 17 स्थित सुखराली श्मशान घाट में किया जा रहा था. जहां पर मौजूद आचार्य ने अंतिम संस्कार करा रहे एनजीओ (NGO) के प्रतिनिधियों से अंतिम संस्कार के लिए साढ़े 15 हजार रूपए की मांग की. जिसके बाद एनजीओ के प्रतिनिधियों ने वहां का वीडियो बनाकर जिला प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें:गुरुग्राम नगर निगम ने श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए निर्धारित किए रेट, अब देने होंगे इतने रूपये