हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शॉर्ट कट ना कर दे जिंदगी कट! गुरुग्राम में लोग हाई-वे पर बनी ग्रील को कूदकर कर रहे पार - हाई-वे पर बनी ग्रील को कूदकर पार कर रहे लोग गुरुग्राम

नरसिंहपुर गांव के लोगों को एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए एक्सप्रेसवे को पार करना पड़ता है. लोग वक्त बचाने के लिए ग्रील से कूदकर एक्सप्रेव को पार कर रहे हैं.

शॉर्टकट ना कर दे जिंदगी कट!

By

Published : Nov 20, 2019, 10:00 PM IST

गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में लोग शॉर्टकट के चक्कर में जान जोखिम में डाल रहे हैं. नरसिंहपुर गांव में दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर बनी ग्रील को लोग कूद कर पार कर रहे हैं.

हाई-वे पर बनी ग्रील को कूदकर पार कर रहे लोग
दरअसल, लोगों को नरसिंहपुर गांव से एक तरफ से दूसरे तरफ जाने के लिए एक्सप्रेसवे को पार करना पड़ता है. लोग वक्त बचाने के लिए ग्रील से कूदकर एक्सप्रेव को पार कर रहे हैं. ग्रील को कूदकर एक्सप्रेसवे पार करने वाले लोगों ने कहा कि रोड के एक तरफ उनका गांव है और दूसरी तरफ कंपनियां. ऐसे में उन्हें कंपनी तक जाने के लिए ग्रील को कूदकर पार करना पड़ता है.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़िए:सिरसा: पिता के बच्चे की मां बनी 14 साल की नाबालिग, 6 महीने पहले किया था दुष्कर्म

किसी भी वक्त हो सकता है बड़ा हादसा

लोगों ने कहा कि अगर वो ग्रील को कूदकर पार नहीं करेंगे को उन्हें आधा किलोमीटर आगे बने फुटओवर ब्रिज तक जाना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि गांव से दूसरी ओर जाने के लिए कोई रास्ता नहीं दिया गया है. ऐसे में वक्त बचाने के लिए ग्रील को कूदकर ही पार कर लेते हैं. भले ही लोग वक्त बचाने के लिए हाई-वे पर लगी ग्रील कूदकर पार कर रहे हैं, लेकिन शायद लोग ये भूल रहे हैं कि दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां स्पीड से चलती हैं. ऐसे में किसी भी वक्त कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

ये भी पढ़िए:दशभर से लोग इन गांवों के गेहूं की करते हैं डिमांड, बिन सिंचाई-बिन खाद होती है पैदावार

ABOUT THE AUTHOR

...view details