गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम दो दिन से पानी में डूबी हुई है, जगह-जगह जलभराव हुआ पड़ा है और प्रशासन की नींद अब टूटी है. बारिश के बाद हुए जलभराव को लेकर गुरुग्राम नगर निगम के पार्षदों और अधिकारियों की मंगलवार को बैठक हुई. बैठक में जलभराव की स्थिति को लेकर मंथन किया गया. इस दौरान जहां पार्षदों ने नाराजगी जाहिर की तो वहीं अधिकारियों ने चुप्पी साधे रखी.
इस बैठक में नगर निगम कमिश्नर मुकेश आहुजा और मेयर मधु आजाद द्वारा जलभराव को लेकर एक बार फिर दावे का लॉलीपॉप थमा दिया गया. गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद ने कहा कि ओल्ड गुरुग्राम में सीवरेज लाइन के पाइप छोटे हैं जिस वजह से जलभराव हो रहा है. अगले एक हफ्ते तक पाइप को बदलने का काम किया जाएगा. फिलहाल किसी भी अधिकारी को निलंबित नहीं किया जाएगा. इसके अलावा राजीव चौक पर जलभराव के चलते हुई युवक की मौत के मामले में नगर निगम कमिश्नर जांच कराएंगे.