गुरुग्राम: विधायक सुधीर सिंगला ने सोमवार को मानसून को लेकर तैयारियों का शहर में दौरा करके जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ जीएमडीएम, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई के अधिकारी मौजूद रहे. सभी विभागों के क्षेत्रों में उन्होंने अधिकारियों से जानकारी लेकर शहरवासियों को आश्वस्त किया है कि जो पहले मुख्य स्थानों पर जलभराव होता था, इस बार वहां पर जलभराव की समस्या नहीं होगी.
गुरुग्राम के बस अड्डे के पास उन्होंने अधिकारियों के दल के साथ अपना दौरा शुरू किया. वही उन्होंने अधिकारियों से सवाल-जवाब भी किए और जाना कि इस क्षेत्र में जलभराव से निपटने के क्या उपाय अब तक किए गए हैं. वहीं अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि पहले ये काम दिसंबर तक पूरा होना था, लेकिन बीच में काम बंद रहा इसलिए अब ये काम मई 2021 तक पूरा हो जाएगा.
गुरुग्राम विधायक की अधिकारियों को खरी-खरी, 'इस बार जलभराव की समस्या ना हो' ये भी पढ़ें-हर मानसून जलभराव से बदहाल होते हैं गुरुग्राम वासी, जानें इस बार क्या है प्रशासन की तैयारी
वहीं सेक्टर-14 मार्केट में जलभराव की समस्या होती थी, जिसे अब ठीक कर दिया गया है. विधायक ने बताया कि वहां ड्रेनेज की नई लाइन डाल दी गई है. इसी तरह अतुल कटारिया चौक पर भी जलभराव की समस्या थी. वहां फ्लाई ओवर बनने की वजह से मिट्टी पड़ी है, जिसे आगामी 5 दिन में उठाने का आश्वासन पीडब्ल्यूडी विभाग ने दिया है.
गौरतलब है कि मानसून को लेकर गुरुग्राम के विधायक लगातार दौरा कर रहे हैं. विधायक ने अधिकारियों को सख्त लहजे में ये बात कह दी है कि इस बार गुरुग्राम में जलभराव जैसी समस्या नहीं होनी चाहिए. विधायक ने गुरुग्राम वासियों को आश्वस्त किया है कि इस बार जलभराव जैसी समस्या मानसून के समय में नहीं होगी. अब ये तो अगले कुछ दिनों में पता चल ही जाएगा कि विधायक के दावों में कितना दम है.