गुरुग्राम:इन दिनों बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वो सरेआम किसी की भी मारपीट कर देते हैं और उन्हें रोकने वाला कोई नहीं. ताजा मामला साइबर सिटी के सेक्टर-56 से सामने आया है. जहां एक शख्स को कुछ लोगों ने बेरहमी से पीटा है. मारपीट की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसमें देखा जा सकता है कि आधा दर्जन से ज्यादा लोग लाठी-डंडों से एक व्यक्ति को पीट रहे हैं.
हरियाणा: वो जान की भीख मांगता रहा, गुंडे लाठी डंडे से पीटते रहे, देखें वीडियो - गुरुग्राम सेक्टर 56 मारपीट वीडियो
साइबर सिटी में सरेआम एक व्यक्ति को बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. मारपीट की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस हमले में व्यक्ति बूरी तरह से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि व्यक्ति को बचाने के लिए आए उसके बेटे के साथ भी दबंगों ने मारपीट की थी. इस मारपीट में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मारपीट करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का मानना है कि ये मारपीट किसी रंजिश के चलते की गई है. फिलहाल जांच जारी है. घायल व्यक्ति का नाम चमन बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ मेयर और बीजेपी नेताओं के काफिले पर किसानों का हमला, तोड़े गाड़ी के शीशे