चंडीगढ़: हरियाणा सरकार गुरुग्राम मिलेनियम सिटी मेट्रो कॉरिडोर के लिए नई कंपनी लॉन्च करेगी. गुरुग्राम मिलेनियम सिटी सेंटर से मेट्रो रेल कनेक्टिविटी परियोजना की देखरेख के लिए नई कंपनी गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड के नाम से बनाई जाएगी. हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल, जो हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन या एचएमआरटीसी के अध्यक्ष भी हैं.हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि नई कंपनी मिलेनियम सिटी सेंटर को सुभाष चौक से रेलवे स्टेशन, रेजांगला चौक से साइबर सिटी तक जोड़ने का काम करेगी. मौजूदा रैपिड मेट्रो परियोजना को एचएमआरटीसी द्वारा निपटाया जाएगा.
हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने निगम की 54वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये घोषणा की.उन्होंने कहा कि मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी, गुरुग्राम तक मेट्रो कनेक्टिविटी परियोजना ने अब जमीनी स्तर पर काम शुरू कर दिया है. 27 स्टेशनों के साथ 28.50 किमी तक फैली अनुमानित परियोजना की लागत 5452.72 करोड़ रुपये है. उन्होंने कहा कि भू-तकनीकी जांच और डिजाइन परामर्श, पहले ही शुरू किया जा चुका है.
मुख्य सचिव ने कहा कि इस साल गुरुग्राम मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 80,13,765 दर्ज हुई है. जो पिछले वर्ष दर्ज 59,12,457 के आंकड़े से ज्यादा है. संजीव कौशल ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को हर स्टेशन पर अंतिम मील कनेक्टिविटी का अध्ययन करने के लिए कहा है. मुख्य सचिव ने इस बात पर भी जोर दिया गया कि निगम को मेट्रो यात्रा को और अधिक आरामदायक बनाने के लिए यात्रियों के एंड-टू-एंड ट्रांजिट को सक्षम करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.