हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम मिलेनियम सिटी मेट्रो कॉरिडोर के लिए नई कंपनी लॉन्च करेगी हरियाणा सरकार, करीब 30 किलोमीटर के ट्रैक पर होंगे 27 स्टेशन - हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन

Gurugram Metro Rail Limited: गुरुग्राम मिलेनियम सिटी मेट्रो कॉरिडोर के लिए हरियाणा सरकार नई कंपनी लॉन्च करेगी. नई कंपनी गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड के नाम से बनाई जाएगी. नई कंपनी मिलेनियम सिटी सेंटर को सुभाष चौक से रेलवे स्टेशन, रेजांगला चौक से साइबर सिटी तक जोड़ने का काम करेगी.

Gurugram Millennium City Metro Corridor
गुरुग्राम मिलेनियम सिटी मेट्रो कॉरिडोर

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 8, 2023, 2:02 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 2:41 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार गुरुग्राम मिलेनियम सिटी मेट्रो कॉरिडोर के लिए नई कंपनी लॉन्च करेगी. गुरुग्राम मिलेनियम सिटी सेंटर से मेट्रो रेल कनेक्टिविटी परियोजना की देखरेख के लिए नई कंपनी गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड के नाम से बनाई जाएगी. हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल, जो हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन या एचएमआरटीसी के अध्यक्ष भी हैं.हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि नई कंपनी मिलेनियम सिटी सेंटर को सुभाष चौक से रेलवे स्टेशन, रेजांगला चौक से साइबर सिटी तक जोड़ने का काम करेगी. मौजूदा रैपिड मेट्रो परियोजना को एचएमआरटीसी द्वारा निपटाया जाएगा.

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने निगम की 54वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये घोषणा की.उन्होंने कहा कि मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी, गुरुग्राम तक मेट्रो कनेक्टिविटी परियोजना ने अब जमीनी स्तर पर काम शुरू कर दिया है. 27 स्टेशनों के साथ 28.50 किमी तक फैली अनुमानित परियोजना की लागत 5452.72 करोड़ रुपये है. उन्होंने कहा कि भू-तकनीकी जांच और डिजाइन परामर्श, पहले ही शुरू किया जा चुका है.

मुख्य सचिव ने कहा कि इस साल गुरुग्राम मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 80,13,765 दर्ज हुई है. जो पिछले वर्ष दर्ज 59,12,457 के आंकड़े से ज्यादा है. संजीव कौशल ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को हर स्टेशन पर अंतिम मील कनेक्टिविटी का अध्ययन करने के लिए कहा है. मुख्य सचिव ने इस बात पर भी जोर दिया गया कि निगम को मेट्रो यात्रा को और अधिक आरामदायक बनाने के लिए यात्रियों के एंड-टू-एंड ट्रांजिट को सक्षम करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

संजीव कौशल ने ये भी कहा कि चंडीगढ़ ट्राइसिटी (चंडीगढ़-पंचकूला-मोहाली) के लिए उसकी मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना गति पकड़ रही है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के बाद बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो कनेक्टिविटी के विस्तार को गति दी गई है. जिसकी लंबाई 25 किलोमीटर की होगी. इस रूट पर 10 स्टेशन बनेंगे.

ये भी पढ़ें- ट्राइसिटी में जल्द दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, भुगनात की रिपोर्ट तैयार, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, जानिए रूट प्लान

ये भी पढ़ें- हाई स्पीड मेट्रो रेल से जुड़ेंगे दिल्ली और जेवर एयरपोर्ट

Last Updated : Dec 8, 2023, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details