हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्रामः डॉक्टरों और नर्सों में कोरोना की बात को मेदांता प्रशासन ने बताया अफवाह - coronavirus news gurugram'

कोरोना से पीड़ित इटली के 14 नागरिकों का इलाज मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा है. ऐसे में जो डॉक्टर और नर्से इटली के नागरिकों का इलाज कर रहे हैं. उनके कोरोना संक्रमित होने की चर्चा सोशल मीडिया पर चल रही है. जिसे मेदांता प्रशासन ने अफवाह बताया है.

Medanta
Medanta

By

Published : Mar 20, 2020, 2:38 AM IST

गुरुग्रामः साइबर सिटी गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में डॉक्टरों में कोरोना के लक्षण को मेदांता प्रशासन ने अफवाह बताया है. सोशल मीडिया पर कोरोना पीड़ित का इलाज करने वाले डॉक्टर में कोरोना के लक्षण की बात कही गई थी. जिसका मेदांता हॉस्पिटल के प्रशासन ने खंडन किया और उसे अफवाह बताया है.

डॉक्टरों और नर्सों के कोरोना संक्रमित होने की चर्चा

दरअसल बीती 4 तारीख को इटली से आए 14 विदेशी मरीजों को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जिनका इलाज डॉक्टर और नर्स की विशेष टीम के निगरानी में चल रहा है. इसी बीच विदेशी मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों और नर्सों में कोरोना के संक्रमण होने की बात सोशल मीडिया पर होने लगी.

गुरुग्रामः डॉक्टरों और नर्सों में कोरोना की बात को मेदांता प्रशासन ने बताया अफवाह

मेदांता हॉस्पिटल ने सोशल मीडिया की चर्चा को बताया अफवाह

यह भी कहा गया कि डॉक्टर और नर्स समेत कुल 4 लोगों के सैंपल जिला स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए भेजे हैं और उसमें से एक नर्स की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 3 की रिपोर्ट आनी बाकी है. यह चर्चा सोशल मीडिया पर चलने के बाद मेदांता हॉस्पिटल के प्रशासन ने एक लेटर जारी कर इन सभी बातों का खंडन किया है और इसे अफवाह बताया है, साथ ही लोगों से ऐसी अफवाह ना फैलाने का आग्रह किया है.

इन सब बातों को लेकर गुरुग्राम के जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी कोरोना वायरस को लेकर अफवाहों से बचने और सावधानी बरतने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ेंः-पीएम की अपील- रविवार को 'जनता कर्फ्यू' का करें पालन, जरूरी सामानों की जमाखोरी न करें

ABOUT THE AUTHOR

...view details