गुरुग्राम मारपीट मामला: भाईचारा बनाने के लिए इकट्ठे हुए दोनों पक्ष - होली पर हुआ क्रिकेट विवाद
![गुरुग्राम मारपीट मामला: भाईचारा बनाने के लिए इकट्ठे हुए दोनों पक्ष](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2878725-1060-fc5d0387-8fb4-4bdf-abb3-7e32fd468e63.jpg)
2019-04-02 14:14:54
gurugram marpeet case
गुरुग्राम: सोहना भोंडसी के नया गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में नया मोड़ आया है. पीड़ित पक्ष के पास आरोपी पक्ष के लोग पहुंचे हैं. आपसी भाईचारे को कायम रखने के लिए दोनों पक्ष इकट्ठे हुए हैं.
होली वाले दिन क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद हो गया था. विवाद इस कदर बढ़ गया था कि एक पक्ष ने घर में घुस कर एक परिवार के लोगों पर हमला कर दिया था. इस झगड़े के दौरान करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. आज सारी रार तकरार को भुलाकर दोनों पक्ष भाईचारे को दोबारा कायम करने के लिए इकट्ठे हो गए हैं.