गुरुग्राम:गुरुग्राम लोक निर्माण विभाग की मनमानी एक बार फिर देखने को मिली है. जमीन अधिग्रहण के 56 साल बाद भी PWD ने पीड़ित किसान को मुआवजा नहीं दिया. इस पर अदालत ने सख्ती दिखाते हुए गुरुग्राम पीडब्ल्यूडी कार्यालय सील करवा दिया. यह दूसरी बार है, जब कोर्ट के आदेश पर इस कार्यालय को सील किया गया है. इससे पहले भी कोर्ट ने कार्यालय सील करने के आदेश दिए थे. इसके बाद कोर्ट ने अधिकारियों को कुछ समय देते हुए कार्यालय में लगाई गई सील को खोल दिया था.
जानकारी के अनुसार साल 1966 में की गई जमीन अधिग्रहण का करीब ढाई लाख रुपए मुआवजा बनाया गया था. 56 साल का कंपाउंड इंटरेस्ट बनाने के बाद आधा एकड़ जमीन का करीब साढ़े 8 करोड़ रुपए मुआवजा बनता है. इसे देने के लिए विभाग तैयार नहीं है, ऐसे में कोर्ट के आदेश पर पीडब्ल्यूडी कार्यालय को सील किया गया है. करीब दो महीने पहले भी अदालत के आदेश पर कार्यालय को सील कर दिया गया था. अदालत ने विभाग के अधिकारियों को समय देते हुए कार्यालय में लगाई गई सील को खोल दिया था, लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी पीड़ित किसान को मुआवजे का भुगतान नहीं किया गया.
पढ़ें:पानीपत कोर्ट का फैसला: 6 साल पहले हुए हरी हत्याकांड में 14 लोगों को उम्र कैद
भूमि अधिग्रहण किए बिना बना दी रोड:पीडब्ल्यूडी ने गुरुग्राम से फर्रूखनगर रोड के निर्माण के लिए जमीन को अधिग्रहित किए बिना ही सड़क का निर्माण करा दिया था. यह निर्माण अभी नहीं बल्कि साल 1966 में किया गया है. तब 10 फीट की पगडंडी को 90 फीट चौड़ी रोड में बदल दिया गया था. जब जमीन मालिक ने विभाग से अपनी जमीन का मुआवजा मांगा, तो विभाग के अधिकारियों ने उनकी अनदेखी कर दी.