गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम में अबतक सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज बढ़े हैं, वहीं अन्य जिलों की तुलना में रिकवरी रेट भी काफी अच्छा रेट रहा है. अबतक 5879 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 4554 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इनमें से 57 मरीज रविवार को ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से गुरुग्राम में 1226 कोरोना एक्टिव मरीज बचे हैं. वहीं गुरुग्राम में अबतक 99 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं.
गुरुग्राम में 10 मरीजों की हालत नाजुक
गुरुग्राम में 10 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. इनमें से 3 मरीज मेंडेरर अस्पताल, 3 मरीज फोर्टिज अस्पताल और 4 मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं प्रदेशभर की बात करें तो 60 मरीज क्रिटिकल कंडीशन में हैं. जिनमें से 43 ऑक्सीजन सपोर्ट और 17 वेंटिलेटर पर हैं.
4 हजार के नीचे संक्रमित मरीजों का आंकड़ा