गुरुग्राम:साइबर सिटी में कश्मीरी युवक की पिटाई (gurugram kashmiri man beaten) के मामले में पुलिस को जहां आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है तो वहीं दूसरी ओर पीड़ित युवक डरा हुआ है. मारपीट के इस मामले के बाद पीड़ित कश्मीरी युवक का मीडिया के सामने दर्द छलक आया. युवक ने मारपीट के मामले को लेकर कहा कि गुरुवार रात को मैं अपना काम खत्म कर अपने घर जाने के लिए ओला से बाइक बुक करने की कोशिशों में लगा था.
तारिक ने आगे बताया कि इसी दौरान करीब आधा दर्जन अज्ञात युवक मुझे पकड़कर सुनसान जगह पर ले गए जहां उन्होंने मेरे साथ बेरहमी से मारपीट करनी शुरू कर दी. तारिक भट्ट ने काफी शोर मचाया, लेकिन बावजूद इसके अज्ञात युवक उसके साथ मारपीट करते रहे. उन्होंने कहा कि ये मॉब लिंचिंग है या यह सिर्फ नॉर्मल मारपीट, वह ये नहीं जानता, लेकिन इस घटना के बाद से कश्मीर में बैठे उसके परिजनों ने उससे वापस लौटने की गुहार लगाई है.
कश्मीरी युवक का छलका दर्द, गुरुग्राम में सता रहा डर ये भी पढ़ें-कश्मीरी युवक के साथ मारपीट का मामला, वारदात का CCTV आया सामने
तारिक भट्ट की मानें तो वारदात के बाद से वह काफी डरा हुआ है और खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है, लेकिन गुरुग्राम पुलिस ने इस पूरे मामले में बेहतरीन काम करते हुए न केवल उसकी शिकायत को तुरंत दर्ज किया बल्कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं.
गौरतलब है कि बीती 19 अगस्त की रात को गुरुग्राम में कश्मीर के रहने वाले तारिक भट्ट के साथ कुछ अज्ञात युवकों ने मारपीट की थी. तारिक कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर के हिंदबार का रहने वाला है. तारिक बीते 3 सालों से दिल्ली एनसीआर की विभिन्न कंपनियों में काम कर चुका है और हाल फिलहाल वह गुरुग्राम के सेक्टर-44 स्थित पॉलिसी बाजार कंपनी के कॉर्पोरेट ऑफिस में फाइनेंसियल एडवाइजर के पद पर कार्यरत है. मारपीट के इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. इस वीडियो में कुछ अज्ञात युवक पीड़ित का पीछा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में जॉब कर रहे कश्मीरी युवक से मारपीट, 12 लोगों पर लगाया आरोप