हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम पुलिस ने सुलझाया ज्वेलरी शाॅप में लूट का मामला, 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार - गुरुग्राम क्राइम ब्रांच पालम विहार

क्राइम ब्रांच पालम विहार की टीम ने सेक्टर 5 की ज्वेलरी शाॅप में हुई लूट (gurugram police arrests robbery accused) की वारदात को सुलझा लिया है. पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Gurugram jewelery robbery case
Gurugram jewelery robbery case

By

Published : Aug 10, 2022, 3:06 PM IST

गुरूग्रामः भगत सिंह चौक पर स्थित आरके ज्वेलर की दुकान से दिनदिहाड़े सोना, चांदी व नकदी (gurugram police arrests robbery accused) लूटने वाले 3 आरोपियों को क्राइम ब्रांच पालम विहार की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पुलिस ने लूटा हुआ 300 ग्राम सोना, एक किलो चांदी और 74 हजार की नकदी बरामद की है. इनके पास से एक पिस्तौल और 2 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. 4 अगस्त को लूट की इस वारदात को अंजाम दिया गया था जिसके बाद पुलिस इनकी तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने आरोपियों को द्वारका हईवे से गिरफ्तार किया है.

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने दिनदिहाड़े लूट की (Gurugram jewelery robbery case) वारदात को अंजाम दिया था. पिस्तौल व चाकू की नोंक पर आरोपी सोना, चांदी व नकदी लूटकर फरार हो गए थे और पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी. पकड़े गए आरोपियों के नाम अभिमन्यु, अमन और प्रदीप है. आरोपी अभिमन्यु अशोक विहार में किराये के मकान में रहता था. पुलिस के मुताबिक उसी ने लूट की वारदात का प्लान बनाया था. अमन और प्रदीप उसके रिश्तेदार हैं. अभिमन्यु के उपर कर्ज था और उसने कर्ज उतारने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पकड़ा गया आरोपी अमन सफाईकर्मी है.

गुरुग्राम पुलिस ने सुलझाया ज्वेलरी शाॅप में लूट का मामला, 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

लूट की इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज मिली थी जिसके बाद पुलिस ने छानबीन (gurugram rk jeweler robbery) की और आरोपियों को दबोच लिया. सीसीटीवी में आरोपी स्कूटी पर भागते नजर आए थे. पुलिस ने जब स्कूटी के नंबर को ट्रेस किया तो पता चला कि वो आरोपी अभिमन्यु के किसी रिश्तेदार की थी. पुलिस टीम आरोपी अभिमन्यु के रिश्तेदारों तक पहुंची और वहां से पुलिस को आरोपी अभिमन्यु का सुराग मिला. अभिमन्यु और उसके दोनों साथियों को पुलिस तलाश करने में लगी थी. इस बीच उनकी लोकेशन द्वारका हाईवे पर मिली जहां से पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details