हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना के डर से गुरुग्राम के उद्योगपतियों ने होली मिलन समारोह किया रद्द

गुरुग्राम के उद्योगपतियों ने इस साल होली मिलने समारोह नहीं करने का फैसला लिया है. ये फैसला कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बाद लिया गया है.

गुरुग्राम होली मिलन समारोह रद्द
गुरुग्राम होली मिलन समारोह रद्द

By

Published : Mar 7, 2020, 10:14 AM IST

गुरुग्राम: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में हर साल की तरह इस बार भी उद्योगपतियों द्वारा सेक्टर-37 में एकत्रित होकर होली मिलन समारोह मनाया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा है.

कोरोना वायरस के चलते होली मिलन समारोह रद्द

कोरोना वायरस के खौफ को देखते हुए गुरुग्राम के उद्योगपतियों ने इस साल का होली मिलन समारोह रद्द कर दिया है. कंपनियों के कर्मचारियों को भी मास्क लगाकर काम करने और हाथों में दस्ताने पहनकर काम करने के निर्देश दे दिए हैं.

गुरुग्राम के उद्योगपतियों ने होली मिलन समारोह किया रद्द, ये है वजह

इसके साथ-साथ कंपनी में चल रही कैंटीन के कर्मचारियों को भी साफ-सफाई की ओर ज्यादा ध्यान देने को कह दिया है. दरअसल, उद्योगपतियों ने होली मिलन समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली थी. साथ ही साथ होली खेलने के लिए सभी उद्योगपति उत्साहित भी थे, लेकिन कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए सभी उद्योगपतियों ने होली मिलन समारोह को रद्द कर दिया है, ताकि कोरोना से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में CORONA के दूसरे मरीज की पुष्टि

गुरुग्राम में काम करने वाले दो मरीजों में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गुरुग्राम के वकीलों ने भी इस बार होली मिलन समारोह के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. यही नहीं, डॉक्टर्स का भी मानना है कि भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचे साथ ही साथ होली भी ज्यादा भीड़भाड़ में ना मनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details