गुरुग्राम: भारतीय शास्त्रीय संगीत दुनिया की सबसे प्राचीन संगीत परंपरा में से एक है और अन्य संगीत शैलियों के लिए भी आधार है. वहीं ये परंपरा अब भागती दौड़ती जिंदगी से भुलाई जा रही है. जिसे आगे लाने के लिए गुरुग्राम के एक गायक जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. पंडित गिरीश मिश्रा ने इंडियन क्लासिकल म्यूजिक वर्कशॉप का आयोजन किया.
गुरुग्राम में एक म्यूजिकल वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जिसमें इंडियन क्लासिकल म्यूजिक के बारे में जानकारी दी गई. इस वर्कशॉप की खासियत ये थी कि वर्कशॉप में 5 साल के बच्चों से लेकर 70 साल के बुजुर्ग ने हिस्सा लिया था. वहीं गुरुग्राम के रहने वाले पंडित गिरीश मिश्रा ने इस वर्कशॉप का आयोजन किया.
क्लासिकल म्यूजिक में बढ़ी युवाओं की दिलचस्पी
इंडियन क्लासिकल म्यूजिक की एक अलग ही पहचान है. भारत में कई दशकों से इंडियन क्लासिक म्यूजिक सुना जाता रहा है. क्लासिकल म्यूजिक सबसे कठिन म्यूजिक की श्रेणी में भी आता है. राग सीखना और पकड़ना बहुत मुश्किल और साधना का काम होता है, लेकिन अब क्लासिकल म्यूजिक को लेकर युवाओं में रुचि बढ़ती दिखाई दे रही है.