गुरुग्राम: G20 की सुरक्षा में गुरुग्राम के इफ्को चौक फ्लाईओवर के नाके पर तैनात गोम गार्ड की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. ड्यूटी के दौरान एक तेज रफ्तार स्कूटी ने होमगार्ड को टक्कर मार दी थी. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया था. शहर के निजी अस्पताल में उसे भर्ती किया गया. तीन दिन से घायल होमगार्ड जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा था लेकिन सोमवार देर रात उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-Gurugram Road Accident: सोहना में कैंटर ने कार को मारी टक्कर, 2 महिलाओं की मौत, 3 की हालत नाजुक
G20 की बैठक में शामिल होने आए विदेशी मेहमानों की आओ भगत दिल्ली से लेकर गुरुग्राम तक की जा रही थी, क्योंकि गुरुग्राम में भी विदेशी मेहमानों को ठहराया गया था. जिसमें साउथ कोरिया के राष्ट्रपति भी शामिल थे. विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में कोई चूक ना हो, इसको लेकर गुरुग्राम में अलग-अलग जगह पुलिस नाके लगाए गए थे.