गुरुग्राम: देश में कोरोना वायरस की रफ्तार एक बार फिर बेकाबू हो गई है. देशभर के साथ साइबर सिटी गुरुग्राम में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. आलम ये हो चुका है कि रोजाना साइबर सिटी से 500 से ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने और कोरोना को फैलने से रोकने की दिशा में क्या काम रह रहा है? ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने गुरुग्राम के सीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र यादव से बात की.
37 सरकारी संस्थानों में कोरोना की टेस्टिंग
गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉक्टर वीरेंद्र यादव की मानें तो गुरुग्राम में सभी पीएचसी, यूपीएससी, सरकारी अस्पताल समेत 37 सरकारी इंस्टिट्यूट में कोरोना की टेस्टिंग की जा रही है. वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की ओर से 14 कैंप अलग-अलग जगह रोजाना लगाए जा रहे हैं, जहां पर कोरोना की जांच की जा रही है. सिविल सर्जन की मानें तो आने वाले वक्त में इन कैंप की संख्य़ा को और बढ़ाया जाएगा.
रोजाना हो रहे 7 हजार कोरोना टेस्ट
गुरुग्राम में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना की जांच भी बढ़ा दी गई है. जहां पहले गुरुग्राम में ढाई हजार से तीन हजार कोरोना के टेस्ट किए जा रहे थे. वहीं अब प्रतिदिन सात हजार से ज्यादा कोरोना के टेस्ट किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि सैंपलों की संख्या को और भी ज्यादा बढ़ा जाएगा.