गुरुग्राम:जिले में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बेड और ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते साइबर सिटी में बीते 48 घंटे में 45 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
बताया जा रहा है कि बीते 3 दिन से साइबर सिटी के मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल ऑक्सीजन की भारी कमी से जूझ रहे हैं. जिसके चलते फोर्टिस अस्पताल, मैक्स अस्पताल, आर्टिमिस अस्पताल ने ट्विटर हैंडल पर ऑक्सीजन की कमी को लेकर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से गुहार लगाई.