हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने एक दिन में किए रिकॉर्ड 10 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट - गुरुग्राम हेल्थ बुलेटिन कोरोना अपडेट

गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने रैंडम कोरोना टेस्टिंग के जरिए एक दिन में रिकॉर्ड 10 हजार से ज्यादा कोरोना के टेस्ट किए हैं.

Gurugram Health Department record 10 thousand corona tests
Gurugram Health Department record 10 thousand corona tests

By

Published : Nov 22, 2020, 6:20 PM IST

गुरुग्राम: स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि उसने एक दिन में रिकॉर्ड 10 हजार से ज्यादा कोरोना के टेस्ट किए हैं. गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इतनी बड़ी संख्या में हरियाणा के किसी और जिले में कोरोना की टेस्टिंग नहीं हुई है.

बता दें कि राजधानी दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. उसी को ध्यान में रखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने रैंडम टेस्टिंग की मुहिम चलाई.

गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने एक दिन में किए रिकॉर्ड 10 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट

इस मुहिम के तहत स्वास्थ्य विभाग ने गुरुग्राम में करीब 20 जगह कोरोना टेस्टिंग के कैंप लगाए. ये कैंप एंबिएंस मॉल, शॉपिंग सेंटर, सब्जी मंडी और दिल्ली बॉर्डर पर लगाए गए. एक तरफ लोगों को रैंडम टेस्टिंग कर कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ उन्हें कोरोना को लेकर जागरुक भी किया जा रहा है.

गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग इसी स्पीड के साथ टेस्टिंग प्रक्रिया को चलाने की बात कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों में बेड की संख्या भी बढ़ा दी है. 50 प्रतिशत सामान्य बेड और 75 प्रतिशत आईसीयू बेड को कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व कर दिया है, ताकि टेस्टिंग प्रकिया के दौरान मरीजों को बेड मिलने में कोई परेशानी ना हो.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में बढ़ी महंगाई, मुश्किल हुआ 'आशियाने' का सपना

सूबे की बात करें तो गुरुवार को हरियाणा में एक दिन में 2212 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है. गुरुवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 645 गुरुग्राम में मिले वहीं 3 लोगों की मौत भी हुई. बता दें कि गुरुग्राम में 41 हजार 839 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. जिसमें 253 की मौत हो चुकी है. फिलहाल जिले में 5 हजार 534 एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details