हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम: कोरोना के चलते सरकारी ऑफिसों में काम बंद करने के नोटिस चस्पा - सरकारी ऑफिस बंद गुरुग्राम

गुरुग्राम के सभी सरकारी कार्यालयों में कार्य बंद करने के नोटिस चस्पा किए गए हैं, ताकि कोरोना वायरस के खतरे को कुछ कम किया जा सके. पढ़िए पूरी खबर...

gurugram government office close notice
कोरोना के चलते सरकारी ऑफिसों में काम बंद के नोटिस चस्पा

By

Published : Mar 18, 2020, 1:30 PM IST

गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव केस सामने आने के बाद हरियाणा सरकार और स्वास्थ्य विभाग और भी ज्यादा अलर्ट हो गया है. रोडवेज बसों को सैनिटाइज किया जा रहा तो वहीं दूसरी तरफ सरकारी अस्पतालों में लोगों की एंट्री हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के बाद ही की जा रही है.

इसी बीच गुरुग्राम के सभी सरकारी कार्यालयों में कार्य बंद करने के नोटिस चस्पा किए गए हैं, ताकि कोरोना वायरस के खतरे को कुछ कम किया जा सके. नोटिस में लिखा गया है कि 31 मार्च तक कार्यालयों को बंद रखा जाएगा, लेकिन कुछ जरूरी कामों के लिए ऑफिस में स्टाफ मौजूद रहेगा.

कोरोना के चलते सरकारी ऑफिसों में काम बंद के नोटिस चस्पा

ये भी पढ़िए:CORONA के चलते AJL प्लॉट मामले में नहीं हुई सुनवाई

दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकारी दफ्तरों में भी अब उपाय अपनाए जा रहे हैं, क्योंकि सरकारी दफ्तरों में सैकड़ों लोग रोजाना काम कराने के लिए आते हैं. जिससे कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में गुरुग्राम के उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रभाव से लोगों को बचाने के लिए ये आवश्यक कदम उठाया गया है.

उन्होंने बताया कि कुछ अति आवश्यक कामों के लिए स्टाफ मौजूद रहेगा, लेकिन उसकी सेहत की सुरक्षा के लिए कार्यालयों में हैंज सैनिटाइजर रखे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details