हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऑल इंडिया घुड़सवारी प्रतियोगिता में हरियाणा की बेटी ने जीता गोल्ड मेडल, घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत

गुरुग्राम की बेटी ने भोपाल में हुई ऑल इंडिया घुड़सवारी प्रतियोगिता (all india horse riding competition bhopal) में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है.

gurugram equestrian sonali sharma
सोनाली शर्मा घुड़सवार गुरुग्राम

By

Published : Dec 25, 2022, 9:35 PM IST

ऑल इंडिया घुड़सवारी प्रतियोगिता में हरियाणा की बेटी ने जीता गोल्ड मेडल, घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत

गुरुग्राम: भोपाल में हुई ऑल इंडिया घुड़सवारी प्रतियोगिता (all india horse riding competition bhopal) में गुरुग्राम की बेटी ने गोल्ड मेडल जीता है. गुरुग्राम के सिलोखरा गांव की सोनाली शर्मा का घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. सोनाली शर्मा ने पहले भी कई स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी है. वहीं अब ऑल इंडिया घुड़सवारी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक (equestrian sonali sharma won gold medal) जीतकर उन्होंने अपने परिवार का मान बढ़ाया है.

भोपाल में हुई ऑल इंडिया घुड़सवारी प्रतियोगिता

दरअसल भोपाल में हुई ऑल इंडिया घुड़सवारी प्रतियोगिता (all india horse riding competition bhopal) में सीनियर कैटेगरी में लगभग 200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जिसमें सोनाली शर्मा ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए सभी प्रतिभागियों को मात देते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया. सोनाली शर्मा (gurugram equestrian sonali sharma) की इस जीत पर पूरा परिवार खुश है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल और उत्तराखंड के मधुमक्खी पालकों ने किया हरियाणा का रुख, सरसों की फसल से कमा रहे मुनाफा

यही नहीं अब सोनाली शर्मा (gurugram equestrian sonali sharma) इंटरनेशनल लेवल की प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के लिए तैयारी में जुट गई है. सोनाली शर्मा अपनी पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. वहीं सोनाली ने इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए घंटों मेहनत की है और मैदान में पसीना बहाया है और यही कारण है कि आज उनकी इस जीत के साथ पूरे शहर का सर गर्व से उठा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details