हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शर्मनाक: शौच करने गई गर्भवती महिला से नशेड़ी युवकों ने की छेड़छाड़, विरोध किया तो पेट पर दे मारा पत्थर - गुरुग्राम गर्भवती महिला ईंट हमला

गुरुग्राम में एक 7 महीने की गर्भवती महिला के पेट पर ईंट से हमला करने का आरोप नसेड़ी युवकों पर लगा है.पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है और ना ही सरकारी अस्पताल ने एमएलसी दिया है.

gurugram-drunker-youths-accused-of-attacking-a-pregnant-woman-with-brick
गुरुग्राम:नसेड़ी युवकों पर गर्भवती महिला के पेट पर ईंट से हमला करने का आरोप

By

Published : May 6, 2021, 3:59 PM IST

Updated : May 6, 2021, 5:13 PM IST

गुरुग्राम:जिले में एक गर्भवती महिला के पेट पर ईंट से हमला करने का मामला सामने आया है. बता दें कि यह मामला सोहना के पलवल रोड के झुग्गी झोपड़ी एरिया का है.यहां पर 7 माह की गर्भवती महिला की जान उस समय खतरे में पड़ गई जिस समय नशेड़ी युवकों ने महिला के पेट पर ईंट मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.

बता दें कि महिला को आनन फानन में परिजन एक कूड़ा डालने वाली गाड़ी में डालकर नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन महिला को यहां भी सिस्टम की मार झेलनी पड़ी और कोरोना प्रोटोकाल और एफआईआर ना दर्ज होने का हवाला देते हुए इलाज से मना कर दिया.यहां तक कि जब पीड़ित महिला थाने पहुंची तो वहां भी उसकी किसी भी प्रकार की मदद नहीं की गई. थाने में महिला को निजी अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई.

घायल महिला ने कैमरे के सामने सुनाई आपबीती, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:पानीपत: घर के आगे कूड़ा डालने का विरोध करने पर महिला की लाठी-डंडों से पिटाई

घायल महिला की सास ने बताया कि हम कबाड़ बीनकर अपना गुजारा करते हैं. जब गर्भवती महिला झुग्गियों से दूर शौच करने के लिए गई थी. वहीं नजदीक बैठे कुछ लोग नशा कर रहे थे. नसेड़ियों ने महिला के साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी. महिला ने जब विरोध किया तो नसेड़ियों में महिला पर हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें:छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने की महिला की पिटाई, CCTV में कैद वारदात

Last Updated : May 6, 2021, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details