परिजनों ने थाने पहुंचकर की इंसाफ की मांग गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में कूड़े के ढेर को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. सोहना सिटी पुलिस थाने के गांव मोहम्मदपुर गुर्जर का ये मामला है. बताया जा रहा है कि दो पक्षों में कूड़े के ढेर को लेकर झगड़ा शुरू हुआ जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे, सरिया से हमला कर दिया. इस मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं. एक 26 वर्षीय युवक सलमान खान की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:गुरुग्राम: महिला ने पति संग मिल प्रेमी की हत्या कर जमीन में दफनाया, 5 महीने बाद खुला मर्डर का राज
पुलिस ने इस मामले में 5 महिलाओं समेत 16 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजन सिटी पुलिस थाना पहुंचे. मृतक सलमान के दो बच्चे हैं. मृतक के परिजनों की मांग है कि जल्दी से जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया है कि पुलिस आज ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.
खूनी संघर्ष में 26 साल के युवक की हत्या हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस को तैनात कर दिया है. फिलहाल आरोपी वारदात के बाद से फरार हैं. मृतक के घरवालों का कहना है कि आरोपियों ने लाठी-डंडे, रॉड-कुल्हाड़ी से हमला करके उसे जान से मार दिया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा: पत्नी की हत्या के शक में नेवी का रिटायर्ड कुक गिरफ्तार, शव के टुकड़े करके लगाया था ठिकाने, फिल्मी अंदाज में गिरफ्तारी