गैंगस्टर राजेश बवाना के नाम पर फिरौती मांगने वाले 2 गिरफ्तार, व्यापारी से मांगे थे 50 लाख गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस ने गैंगस्टर राजेश बवाना (Gangster Rajesh Bawana) के नाम पर पालम विहार के व्यापारी से 50 लाख की फिरौती मांगने के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी व्यापारी से लगातार राजेश बवाना के नाम पर धमकी देते हुए पैसों की मांग कर रहे थे. जिसके बाद व्यापारी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. गुरुग्राम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम से एक करोड़ की फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार
गुरुग्राम पुलिस की मानें तो बीते दो दिनों से पालम विहार के एक व्यापारी के पास राजेश बवाना के नाम पर धमकी भरे कॉल आ रहे थे. फोन करने वाला व्यापारी से 50 लाख की फिरौती की मांग कर रहा था. पैसा ना देने की सूरत में उसको जान से मारने की धमकी दी गई. जिसकी सूचना व्यापारी द्वारा पुलिस को दी गई. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुसिल ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपियों के नाम सुमित और अजय है. सुमित झज्जर के डीगल गांव का रहने वाला है जबकि अजय रोहतक के गांदरा गांव का.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में NIA और हरियाणा STF का संयुक्त ऑपरेशन, लॉरेंस, बवाना समेत कई गैंग के ये कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों को किसी काम में भारी नुक्सान हुआ था, जिसकी पूर्ति करने के लिए इन्होंने गैंगस्टर राजेश बवाना के नाम से फिरौती वसूलने का प्लान बनाया. दोनो आरोपी पीड़ित व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी रखते थे. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों की कुंडली खंगाल रही है. पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि इनका किसी गैंग से सबंध है या केवल धमकी देने के लिए ही राजेश बवाना का नाम इस्तेमाल किया है.
राजेश बवाना दिल्ली के बवाना गांव का रहने वाला है. उसी गांव का रहने वाला कुख्यात गैंगस्टर और दिल्ली के दाउद के नाम से कुख्यात नीरज बवाना भी है. दोनो एक दूसरे के खिलाफ हैं. हाल ही में खबर सामने आई थी कि नीरज बवाना से बदला लेने के लिए राजेश बवाना ने लॉरेंस बिश्नोई के साथ हाथ मिला लिया है. राजेश बवाना के ऊपर हत्या, लूट और फिरौती समेत 100 से ज्यादा मामले दर्ज बताये जाते हैं.
ये भी पढ़ें-विदेश में बैठे इस इनामी गैंगस्टर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी, हिमांशु भाऊ का है खास शूटर