गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में फर्रूखनगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक तरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने अपने दो साथियों को लड़की के घर पर आग लगाने के लिए भेज दिया. वारदात को देर रात उस समय अंजाम दिया गया, जब पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था. गनीमत रही कि आग लगते ही पड़ोस के लोगों ने देख लिया और बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया. जिस वजह से परिवार सुरक्षित घर से बाहर निकल गया.
ये भी पढ़ें:Gurugram Crime News: सिरफिरे युवक ने अपनी एक्स मंगेतर को चाकू से गोदा, मौके पर युवती की मौत
दरअसल, दिल्ली NCR में एक के बाद सरफिरे आशिक और एक तरफा प्यार करने वाले मजनू द्वारा लड़कियों पर जानलेवा हमला करने की वारदात सामने आ रही हैं. जहां कुछ दिन पहले ही गुरुग्राम के डूंडाहेड़ा गांव में एक सरफिरे आशिक ने लड़की को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतारा था, तो वहीं दूसरी घटना अब गुरुग्राम के फर्रूखनगर से सामने आई है. जहां एक आशिक ने अपने दो साथियों को भेजकर लड़की के घर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जब परिवार रात को सो रहा था. यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद पुलिस भी हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.