गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम के बसई रोड पर एक दिव्यांग व्यक्ति की ईट से वार कर बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक फरीदाबाद का रहने वाला था और गुरुग्राम में मंदिर के बाहर भीख मांग कर अपना गुजारा करता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
गुरुग्राम में ईंट से मारकर व्यक्ति की बेहरमी से हत्या: जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम पुलिस को आज सूचना मिली की बसाई रोड पर एक शव पड़ा हुआ है. सूचना के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां से कुछ ईंट बरामद हुई. वहीं, मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी मिले. शुरुआती तफ्तीश में सामने आया है कि ईंट से पीट-पीटकर शख्स की बेरहमी से हत्या की गई है.
मृतक की पहचान फरीदाबाद निवासी सीनू नामक युवक के रूप में हुई है. सीनू मंदिर के बाहर भीख मांग कर अपना गुजारा करता था. पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है. फिलहाल आसपास में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल कर आरोपी की पहचान की जा रही है. आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. - नवीन, एसपी गुरुग्राम