हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Gurugram Crime News: गुरुग्राम में ईंट से मारकर व्यक्ति की बेहरमी से हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस - गुरुग्राम में दिव्यांग भिखारी की हत्या

Gurugram Crime News गुरुग्राम में ईंट से मारकर व्यक्ति की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. (Man brutally murdered in Gurugram Murder Case)

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 20, 2023, 1:14 PM IST

नवीन, एसीपी, गुरुग्राम पुलिस

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम के बसई रोड पर एक दिव्यांग व्यक्ति की ईट से वार कर बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक फरीदाबाद का रहने वाला था और गुरुग्राम में मंदिर के बाहर भीख मांग कर अपना गुजारा करता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

गुरुग्राम में ईंट से मारकर व्यक्ति की बेहरमी से हत्या: जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम पुलिस को आज सूचना मिली की बसाई रोड पर एक शव पड़ा हुआ है. सूचना के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां से कुछ ईंट बरामद हुई. वहीं, मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी मिले. शुरुआती तफ्तीश में सामने आया है कि ईंट से पीट-पीटकर शख्स की बेरहमी से हत्या की गई है.

मृतक की पहचान फरीदाबाद निवासी सीनू नामक युवक के रूप में हुई है. सीनू मंदिर के बाहर भीख मांग कर अपना गुजारा करता था. पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है. फिलहाल आसपास में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल कर आरोपी की पहचान की जा रही है. आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. - नवीन, एसपी गुरुग्राम

किसने की दिव्यांग की हत्या?: सवाल ये उठता है कि आखिर दिव्यांग भिखारी की किसने हत्या की. आखिरकार एक दिव्यांग भीख मांगने वाले शख्स की किसी से क्या दुश्मनी हो सकती है. फिलहाल देखना यह कि पुलिस हत्या के आरोपियों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है.

ये भी पढ़ें:Charkhi Dadri Crime News: चरखी दादरी में महिला की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, छोटी सी बात पर प्रेमी ने लिव इन पार्टनर को उतारा मौत के घाट

ये भी पढ़ें:हरियाणा में 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के दोषी को फांसी की सजा, अदालत ने कहा- ऐसे दुर्दांत अपराधी को जीने का अधिकार नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details