गुरुग्राम: पूरा देश जब नए साल के जश्न में डूबा हुआ था ठीक उसी समय साइबर सिटी गुरुग्राम में एक ऐसा मामला आया जिसे जानकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं. यहां एक पति ने कथित तौर पर पहले अपनी पत्नी की हत्या की, फिर उसके बाद कौशांबी मेट्रो स्टेशन पर जाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर आगामी जांच शुरू कर दी है.
गुरुग्राम में मर्डर: जानकारी के अनुसार, 31 दिसंबर की रात गुरुग्राम पुलिस को डीएलएफ फेज-3 में एक बंद मकान में 2 साल के बच्चे के रोने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही गुरुग्राम की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां मकान के अंदर एक महिला मृत अवस्था में पड़ी थी और बच्चा उसके पास रो रहा था. प्रथम दृष्टया महिला के सिर पर ईंट से चोट मारने और गले पर ब्लेड से हमले के निशान मिले हैं.
पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति ने मेट्रो स्टेशन पर की खुदकुशी: वहीं, मृतक महिला की पहचान लक्ष्मी (उम्र-24 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस जांच में महिला की हत्या उसी के पति द्वारा करने का खुलासा हुआ. उसके बाद पता चला कि आरोपी पति ने भी गाजियाबाद के कौशांबी मेट्रो स्टेशन से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. आरोपी पति की पहचान गौरव शर्मा (उम्र- 35 वर्ष) निवासी आगरा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.