हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Gurugram Crime News: गुरुग्राम के पब में बाउंसरों की दादागीरी, NRI और उसकी महिला मित्र को बेरहमी से पीटा, पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप - ईटीवी भारत गुरुग्राम न्यूज

Gurugram Crime News: हरियाणा के गुरुग्राम में पब के बाउंसरों ने NRI और उसकी महिला दोस्त की पिटाई कर दी. पीड़ित 7 अक्टूबर को गुरुग्राम के एक पब में महिला दोस्त के साथ डिनर करने गया था.

Dicode Pub Bar NRI And Girlfriend Beaten By Bouncers
गुरुग्राम पब बार में NRI की पिटाई का मामला

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 10, 2023, 10:13 PM IST

गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर पब बाउंसरों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. इस बार पब बाउंसरों ने NRI और उसकी महिला दोस्त के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी. पीड़ित ने पुलिस पर भी कार्रवाई ना करने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित ने बताया कि वो केवल अपनी रात अच्छी करने के लिए गुरुग्राम के डिकोड पब बार में खाना खाने के लिए गया था. पीड़ित काफी सालों से ऑस्ट्रेलिया में रह रहा था. कुछ समय पहले ही वो गुरुग्राम शिफ्ट हुए हैं.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में क्लब मालिकों के बीच मारपीट, घायल 2 बाउंसर अस्पताल में भर्ती

पीड़ित सुमेर सिंह का कहना है कि शनिवार देर शाम वो अपनी महिला मित्र के साथ सेक्टर 29 के डिकोड पब बार में डिनर करने गए थे. पीड़ित के मुताबिक नका खाने और पीने का ऑर्डर उनकी टेबल पर आया ही था, कि पब में लड़ाई शुरू हो गई. जिससे घबराकर वो भी बाकी लोगों की तरह ही बार से बाहर निकलने लगे. लेकिन बाहर खड़े पब के मैनेजर ने उनके ऊपर पेमेंट करने का दबाव बनाया. पीड़ित के मुताबिक, उन्होंने कुछ ना तो खाया था और न ही पिया था. खाना खाने के लिए वापस ऊपर जाने नहीं दे रहे थे. जिसके बाद 8-10 बाउंसरों ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी.

सुमेर ने बताया कि उनके और उनकी महिला मित्र को जमीन पर पटक कर बुरे तरीके से पिटाई की गई. पीड़ित ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस से उन्होने इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की गुहार लगाई. लेकिन पुलिसकर्मियों ने कहा कि आपको पुलिस की मदद चाहिए, तो डायल 112 पर कॉल करें. पीड़ित ने बताया कि उस समय ना तो आंखों से कुछ दिखाई दे रहा था और ना ही कुछ सुनाई दे रहा था. इसके बावजूद पुलिस ने उन्हें दो घंटे तक थाने में बैठाए रखा. दो घंटे बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. गौरतलब है कि गुरुग्राम के पब बार में बाउंसरों द्वारा पिटाई का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी पब बार में तैनात बाउंसरों की गुंडागर्दी सामने आ चुकी है.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में बाउंसर की दादागिरी! युवती और उसके मंगेतर को बेरहमी से पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details