गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में साइबर अपराध के मामलेलगातार सामने आ रहे हैं. लड़की ने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं की तो लड़के ने लड़की की फोटो लगा कर फेक अकाउंट बना डाला. गुरुग्राम साइबर पुलिस ने आरोपी को पीड़िता की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान सौरभ निवासी विजयनगर जिला कानपुर उत्तर-प्रदेश के रूप में हुई है.
ये है पूरा मामला: आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह शिकायतकर्ता (पीड़िता) को जानता है. आरोपी ने अपनी एक अन्य दोस्त को इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी, लेकिन लड़की ने आरोपी लड़के की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्कार नहीं की तो उससे दोस्ती करने के लिए आरोपी ने शिकायतकर्ता (पीड़ित लड़की) की फोटो सोशल मीडिया से कॉपी करके उसके फोटो का प्रयोग करके एक फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया. ताकि वह इसका प्रयोग करके अपनी दोस्त जिसने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं की थी उससे बातचीत कर सके.
पुलिस की टीम ने वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया मोबाइल फोन और 2 सिम कार्ड्स आरोपी के कब्जा से बरामद किए हैं. पुलिस की टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी है. इसके साथ ही आरोपी से यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इससे पहले उसने किसी और अपराध को तो अंजाम नहीं दिया है. - गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता