हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Gurugram Crime News: युवती से संबंध के शक में सहायक प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या, आरोपियों को हथियार मुहैया कराने वाला गिरफ्तार - ईटीवी भारत गुरुग्राम समाचार

Gurugram Crime News: गुरुग्राम में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी अनिल कुमार पर आरोप है कि उसने हत्या के आरोपियों को हथियार मुहैया कराए थे. वारदात में शामिल 5 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

Gurugram Crime News
गुरुग्राम में युवक की हत्या

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 1, 2023, 6:58 PM IST

गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम में हत्या की वारदात में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अनिल कुमार के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश में शामली जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोप है कि अनिल कुमार ने हत्या के आरोपियों को पिस्टल मुहैया कराई थी. जिसके बाद आरोपियों ने 28 जुलाई 2023 को हरिनगर डूमा गांव के पास बाइक सवार की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

मृतक का नाम प्रशांत था, जो कि हरियाणा के जिला झज्जर का रहने वाला था. मृतक फर्रुखनगर एरिया में एक कॉलेज में सहायक प्रोफेसर की नौकरी करता था. पुलिस ने सहायक प्रोफेसर की हत्या के मामले में 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

ये भी पढ़ें:Gurugram Crime News: गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़ा कार लूटने वाला आरोपी, दर्जनों वारदातों को दिया अंजाम, 2 महीने पहले जेल से आया था

आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि आरोपी सुरेंद्र उर्फ सेठी की एक रिश्तेदार युवती और सहायक प्रोफेसर प्रशांत एक साथ एक ही कॉलेज में पढ़ते थे. जिसके चलते प्रशांत और युवती एक दूसरे से पहले से ही परिचित थे. प्रशांत कॉलेज में पढ़ाई पूरी करने के बाद उसी कॉलेज में सहायक प्रोफेसर की नौकरी करने लगा. जिसके बाद युवती ने प्रशांत से कॉलेज में नौकरी दिलवाने की रिक्वेस्ट की थी.

प्रशांत ने आरोपी सुरेंद्र की रिश्तेदार युवती को अपने ही कॉलेज (जहां पर प्रशांत खुद नौकरी करता था) में नौकरी लगवा दी. नौकरी लग जाने के बाद कभी-कभी युवती प्रशांत से लिफ्ट लेकर कॉलेज जाया करती थी. प्रशांत ने कुछ दिनों बाद ही उस कॉलेज में नौकरी करना छोड़ दिया. जिसके बाद प्रशांत फर्रुखनगर में ही दूसरे कॉलेज में नौकरी करने लग गया.

आरोपी सुरेंद्र को जब पता चला कि उसकी रिश्तेदार युवती और प्रशांत एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं और युवती लिफ्ट लेकर प्रशांत के साथ कॉलेज जाती थी. तो आरोपी सुरेंद्र को प्रशांत व अपनी रिश्तेदार युवती के बीच संबंध होने का संदेह हुआ, जिसके बाद आरोपी सुरेंद्र ने प्रशांत की हत्या करने की योजना बनाई.

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि सुरेंद्र ने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर प्रशांत की हत्या करने के लिए दिल्ली से एक चोरी हुई कार खरीदी थी. सुरेंद्र के साथी अक्षय उर्फ कुलदीप ने पानीपत से एक बाइक चोरी कर ली. हत्या करने के लिए इन वाहनों का इस्तेमाल करने और अपने चेहरे पर हेलमेट व कपड़ा इत्यादि से ढक कर रखने की योजना बनाई ताकि पुलिस चोरी के वाहनों की पहचान भी करें तो उनके चेहरों की पहचान न सके.

ये भी पढ़ें:Gurugram Crime News: गुरुग्राम में ईंट से मारकर व्यक्ति की बेहरमी से हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

आरोपी सुरेंद्र उर्फ सेठी हथियार के साथ व अपने साथियों के साथ मिलकर चोरीशुदा गाड़ी में सवार होकर प्रशांत की रेकी करने लगे. प्रशांत जब 28 जुलाई को शाम करीब 5 बजे बाइक पर सवार आया तो आरोपी सुरेंद्र ने प्री प्लानिंग के मुताबिक प्रशांत को गोली मार दी. मौका-ए वारदात से आरोपी उत्तर प्रदेश के लिए फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों को हथियार दिलवाने के मामले में अनिल कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्रवाई आरोपी अनिल को कोर्ट में पेश करने के बाद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details