हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में मस्जिद के बाहर नारे लगाने और गाली-गलौज करने का मामला आया सामने, पुलिस कर रही जांच - हरियाणा न्यूज

Gurugram crime: गुरुग्राम के शीतला कॉलोनी के लोगों ने इलाके के एक मस्जिद के सामने कार सवार कुछ युवकों द्वारा नारा लगाने और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपों की जांच कर रही है.

Gurugram crime news
गुरुग्राम में मस्जिद के बाहर नारे लगाने और गाली-गलौज करने का मामला

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 16, 2023, 8:57 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 10:24 PM IST

गुरुग्राम में मस्जिद के बाहर नारे लगाने का आरोप

गुरुग्राम: गुरुग्राम के शीतला कॉलोनी में एक मस्जिद के सामने नारे लगाने की शिकायत पुलिस से की गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कार सवार युवकों ने मस्जिद के सामने अपनी कार रोकी और लोगों के साथ बदतमीजी की. हालांकि पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी रुकने की तो पुष्टि हो रही है, लेकिन नारेबाजी और गाली -गलौज की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.

क्या है मामला ?: गुरुग्राम के शीतला कॉलोनी के ई ब्लॉक में एक मस्जिद है. मस्जिद के सामने देर रात नारे लगाने और गाली गलौज करने का मामला सामने आया है. शिकायतकर्ता नफीस का कहना है कि देर रात एक कार मस्जिद के सामने रुकी. कार में कुछ युवक सवार थे. युवक कार से नीचे तो नहीं उतरे लेकिन कार का शीशा नीचे कर के नारे लगाने लगे और गालियां देने लगे. युवक जोर जोर से बोल रहे थे. नफीस का कहना है कि जब स्थानीय लोगों ने शोर सुना तो वे घर से बाहर निकल आए जिसके बाद कार सवार युवक अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गये. हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.

पुलिस का क्या कहना है?: स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर सेक्टर-5 थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है. घटना की जानकारी मिलने पर एसीपी सतेंद्र कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की. एसीपी सतेंद्र कुमार का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से गाड़ी रुकने की तो पुष्टि हो रही है लेकिन नारेबाजी और गाली गलौज की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है. एसीपी सतेंद्र कुमार ने यह भी जानकारी दी कि कार का नंबर पता चल गया है. नंबर के आधार पर गाड़ी की तलाश की जा रही है. जल्द ही गाड़ी में मौजूद युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: करनाल का बड़ा बिजनेसमैन हुआ हनी ट्रैप का शिकार, आरोपियों ने 35 लाख ऐंठे, जालसाजी में भांजा भी शामिल

ये भी पढ़ें: इंश्योरेंस क्लेम के पैसों के लिए डिप्टी जेलर की बड़ी 'साज़िश', पूरी प्लानिंग के साथ कार करवाई चोरी

Last Updated : Dec 16, 2023, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details