गुरुग्राम:जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार दोपहर तक गुरुग्राम जिले में 61 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
गुरुग्राम जिले में अब कोरोना वायरस के संक्रमित मामले बढ़कर 581 हो गए हैं. इनमें से 224 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, अब गुरुग्राम जिले में 351 एक्टिव केस हैं.
ये भी बता दें कि गुरुग्राम जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 3 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब गुरुग्राम जिले में रोजाना 50 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.
गौरतलब है कि गुरुग्राम में लॉकडाउन 4.0 के बाद से अभी तक यानी 12 दिन में 372 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं. वहीं बीते दिन भी रिकॉर्ड तोड़ 115 नए मामले सामने आए थे. ऐसे में गुरुग्राम जिला प्रशासन कोरोना के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने में असफल नजर आ रहा है.