गुरुग्राम:रविवार को गुरुग्राम जिले से कोरोना संक्रमण के 9 नए मामले सामने आए हैं. यह सभी मामले गुरुग्राम के अलग-अलग क्षेत्रों से सामने आए हैं. राहत की बात ये है कि रविवार को 12 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है.
एक मामला गुरुग्राम की नई बस्ती क्षेत्र का है, एक पटौदी का, एक मामला कृष्णा कॉलोनी सेक्टर-7 का है जो एक होलसेलर है, दो मामले राजेंद्र पार्क क्षेत्र से हैं, एक मामला सेक्टर-10 ए, तीन मामले राजीव नगर, झाड़सा और सेक्टर 22ए सामने आए हैं.
गुरुग्राम में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 271 पहुंच गया है. वहीं राहत की बात ये है कि अब तक 166 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. ऐसे में एक्टिव केस की संख्या 103 हो गई है, जबकि 2 लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है.
रविवार को सामने आए 53 नए कोरोना संक्रमित, 403 पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा
गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. रविवार को 53 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की सख्या 1184 हो गई है. 765 ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस 403 हैं. प्रदेश में 16 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.