हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में कोरोना के मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट - gurugram news corona case

गुरुग्राम में लगातार बढ़ते कोरोना केस ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. पिछले पांच दिनों में शहर में कोरोना के 16 मामले सामने आ चुके हैं. इसी के साथ प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले गुरुग्राम में है.

gurugram corona virus update
gurugram corona virus update

By

Published : May 3, 2020, 12:21 AM IST

गुरुग्राम: शहर में पिछले 4 दिन में 16 नए कोरोना संक्रमित मामले आ चुके हैं. 16 में से 4 मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली से है. इन्हीं चार लोगों की वजह से और भी कुछ लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसी कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश गृह मंत्री अनिल विज ने गुरुग्राम दिल्ली बॉर्डर को सील करने की बात कही थी.

इसी के चलते शुक्रवार को डीएम के आदेशों के बाद गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. सीएमओ ने कहा कि बॉर्डर को सील करने का फैसला सही है. सरकार के इस फैसले के अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे.

गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले गुरुग्राम ही है इससे पहले नूंह में कोरोना के सबसे ज्यादा केस थे. गुरुग्राम में बढ़ते कोरोना ने स्वास्थ्य विभाग की सिरदर्दी को बढ़ा दिया है. गुरुग्राम में कुल कोरोना संक्रमित मरीजो का आंकड़ा 67 तक जा पहुंचा है. राहत की बात ये है कि 38 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं,

ये भी जानें-पंजाब से दिल्ली आ रही करोड़ों की अवैध शराब हरियाणा पुलिस ने पकड़ी

सीएमओ की माने तो सभी संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी क्वारंटाइन किया गया है. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कंटेनमेंट जोन की संख्या को भी बड़ा दिया गया है. गुरुग्राम में 26 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया हुआ है. बता दें कि शनिवार को हरियाणा में कोरोना के 12 नए मामलों के बाद कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 369 पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details