गुरुग्राम: हरियाणा का गुरुग्राम जिला इन दिनों प्रदेश का हॉटस्पॉट साबित हो रहा है. यहां आए दिन कोरोना के नए मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. गुरूवार को यहां कोरोना के 3031 नए मामले सामने (New Crona Case In Gurugram) आए. हालांकि इसके साथ 1109 मरीज ठीक भी हुए हैं, लेकिन अभी भी गुरुग्राम में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश में सबसे ज्यादा 15,175 (Corona Active Patient In Gurugram) है.
जिले में तेजी से पांव पसार रही महामारी के बीच स्वास्थ्य विभाग यह भी दावा कर रही है कि जिले में कोरोना संक्रमितों के इलाज का पूरा इंतजाम कर लिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि चार हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों के इलाज की पूरी व्यवस्था है.अधिकारियों ने बताया कि यहां प्रधानमंत्री राहत कोष सहित सीएसआर के तहत सरकारी हॉस्पिटल्स में ग्यारह ऑक्सिजन प्लांट चालू करा दिए गए हैं. वहीं ऑक्सिजन सिलेंडर सहित अन्य संसाधनों को अधिकारियों ने दुरस्त कराए जाने की बात कही है. बता दें कि जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या पंद्रह हजार एक सौ पचहत्तर है जिसमें से 12 हजार से ज्यादा संक्रमित होम आइसोलेशन में है. इनका इलाज घर पर ही चल रहा है.
आधिकारियों का कहना है कि होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीज बिना ऑक्सिजन सपोर्ट के हैं और इनमें मामूली लक्षण है. वहीं गुरुग्राम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र यादव का कहना है कि गुरुग्राम में कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए जिले में टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि फिलहाल इंडीविजुअल या एक ही परिवार के चार-पांच लोगों के संक्रमित होने के मामले सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कोविड-19 के उचित व्यवहार का पालन करने और समय पर टीकाकरण के साथ सभी सावधानियां बरतने की अपील भी की.