गुरुग्राम: उपायुक्त अमित खत्री ने भोंडसी जेल के कैदियों के लिए बेगमपुर खटौला स्थित सामुदायिक केंद्र को आइसोलेशन सेंटर बनाने का फैसला किया है. उन्होंने गुरुग्राम कारावास के अधीक्षक को कोरोना पॉजिटिव कैदी को आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट करने के आदेश दिए हैं.
सामुदायिक केंद्र बनेगा कैदियों के लिए आइसोलेशन सेंटर
जारी आदेशों में विभिन्न विभागों की ड्यूटी इस आइसोलेशन सेंटर में लगाई गई है. जिलाधीश के आदेशानुसार गुरूग्राम पुलिस को आइसोलेशन सेंटर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने को कहा गया है, ताकि कोई भी कोरोना संक्रमित कैदी वहां से भाग ना सके. कोरोना संक्रमित कैदी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे आइसोलेशन सेंटर से जेल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी पुलिस कर्मियों की होगी.
भोंडसी जेल अधीक्षक को सौंपी गई जिम्मेदारी
जिला कारावास के अधीक्षक को आइसोलेशन सेंटर के अंदर नियमानुसार आतंरिक प्रबंधन और भर्ती कैदियों के रिकॉर्ड रखने आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. आइसोलेशन सेंटर में बैड, बर्तनों, खान-पान आदि सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था भी वो खुद सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही स्टाफ की स्क्रीनिंग और कैदियों में कोविड-19 के लक्षणों आदि की जांच में प्रयोग होने वाले उपकरणों, पीपीई किट, फेसमास्क, सैनेटाइजर, एप्रन, गलव्ज आदि की भी व्यवस्था जिला कारावास के अधीक्षक द्वारा की जाएगी. आइसोलेशन सैंटर में साफ-सफाई और सैनेटाइजेशन आदि के लिए पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारी लगाने के निर्देश दिए गए हैं.