हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में फिर बढ़ने लगा कोरोना, बुधवार को 2 मरीज पाये गए पॉजिटिव, जानिए कुल केस - गुरुग्राम कोरोना नए केस

Gurugram Corona New Cases: हरियाणा के गुरुग्राम में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं. बुधवार को दो महिलाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए सरकार ने सभी जिलों में आरटीपीसीआर टेस्ट करने का निर्देश दिया है.

Gurugram Corona New Cases
Gurugram Corona New Cases

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 27, 2023, 10:16 PM IST

गुरुग्राम: कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 ने एक बार फिर पूरी दुनिया की टेंशन बढ़ा दी है. हलांकि इसका संक्रमण अभी इतना तेजी से नहीं फैला है. भारत में भी जेएन.1 के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसी बीच साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीज एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. बुधवार को गुरुग्राम से 2 और कोरोना के मामले सामने आए हैं. हालांकि गुरुग्राम में कोरोना का नया वैरिएंट अभी नहीं मिला है.

गुरुग्राम में 2 नए केस के साथ कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. संक्रमित मरीजो में 32 और 51 वर्षीय माहिला शामिल हैं, जो गुरुग्राम के सेक्टर 59 और 47 में रहती हैं. गुरुग्राम के नोडल अधिकारी डॉक्टर जय प्रकाश ने बताया कि दोनों संक्रमितों को उनके परिजनों सहित आईसोलेट कर दिया गया है.

केरल में कोरोना का नया वैरिएंट सामने आने के बाद से ही हरियाणा का स्वास्थ विभाग एलर्ट मोड पर आ गया है. स्वास्थ्य विभाग ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर गाइड लाइन जारी की है. हलांकि वक्त बीतने के साथ ही लोग फिर से इसे नजर अंदाज करने लगे हैं. माना जा रहा है कि जिस तरह से फिर कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है, उससे दुनियाभर की चिंता बढ़ना लाजमी है.

गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो पिछले 24 घंटे में 107 मरीजों का कोविड टेस्ट किया गया है. इनमें से 54 मरीजों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया है जबकि 53 मरीजों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया है. इनमें से दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि फ्लू के सभी मरीजों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाए.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में कोरोना से अब तक करीब 11 हजार लोगों की मौत, नए वैरिएंट JN.1 के बीच जानिए क्या है प्रदेश का ताजा हाल

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में मास्क की वापसी, कोरोना के नए सब वैरिएंट JN.1 को लेकर प्रशासन अलर्ट, हरियाणा में भी होंगे RT-PCR टेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details