हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम जिले में बनाए गए 63 कंटेनमेंट जोन, डीसी ने जारी किए निर्देश - gurugram district containment zone

गुरुग्राम जिला उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन की नए लिस्ट जारी कर दी है. कई क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है. अब गुरुग्राम जिले में 63 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

gurugram containment zone list
gurugram containment zone list

By

Published : May 28, 2020, 10:18 PM IST

गुरुग्राम:जिला उपायुक्त अमित खत्री ने बुधवार को कंटेनमेंट जोन के नए आदेश जारी किए हैं. जिसमें गुरुग्राम जिले में 63 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. नए आदेशों में कंटेनमेंट समीक्षा समिति की अनुशंसा पर देव ज्वैलरी शॉप, अशोक विहार, नन्दी धाम, छोटू राम चौक को कंटेनमेंट से मुक्त किया गया है.

गुरुग्राम, सोहना और पटौदी ब्लॉक में किन क्षेत्रों को बनाया गया कंटेनमेंट जोन

नए आदेशों के अनुसार गुरुग्राम ब्लॉक में 60, पटौदी में 2 और सोहना में एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. इसी प्रकार, जिले में कुल 63 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. गुरुग्राम ब्लॉक में झाड़सा गांव सेक्टर-39, सरहौल गांव में लेन नंबर 1, लेन नंबर 7, लेन नंबर 6बी व यादव मेडिकोज के साथ वाली गली, सेक्टर 10ए का मेघदूत अपार्टमेंट, ओम नगर, प्रेम नगर, सेक्टर-12 के लोटस अस्पताल के साथ वाला क्षेत्र.

आचार्यपुरी, राजीव नगर वेस्ट और राजीव नगर ईस्ट की गली नंबर-3, 4 व 5, गांव डुंडाहेड़ा में पुलिस स्टेशन रोड, अग्रवाल स्वीट्स, कम्युनिटी सैंटर और विशाल मेगा मार्ट के साथ वाला क्षेत्र, आरडी सोसायटी का ब्लॉक ए, बी व सी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

इसी प्रकार, सायबकुंज, शंकर विहार, चैमा फाटक के साथ वाला क्षेत्र व चंदन विहार, गोदरेज फ्रंटीयर सोसायटी का टॉवर, गांव इस्लामपुर गांव में परमावती गली, शनि मंदिर व माता वाली गली और यादराम गली को कंटेनमेंट मे रखा गया है.

कादीपुर एन्कलेव की गली नंबर 4, बसई एन्क्लेव पार्ट-2 की गली नंबर-2, ब्रहम यादव पार्षद कार्यालय की गली नंबर-9, सूरत नगर फेस-2 की गली नंबर-21डी व 22 व धनवापुर रोड़ स्थित गली नंबर- 23 को कंटेनमेंट में रखा गया है. खांडसा रोड़ पर सब्जी मण्डी एरिया, शक्ति नगर की गली नंबर-2, शिवाजी पार्क गली नंबर 1, 2, 3, 4, हीरा नगर गली नंबर 3, 4, शक्ति पार्क गली नंबर 1 व 2, आनंद गार्डन गली नंबर 2, अशोक गार्डन की गली नंबर 3, रत्तन विहार, महालक्ष्मी गार्डन गली नंबर-5 व 6 व स्वरूप गार्डन को भी कंटेनमेंट जोन में रखा गया है.

इसी प्रकार, फलाइंग बर्ड स्कूल, रामलीला ग्राउंड में आर के सर्जिकल के साथ वाला क्षेत्र, लाल नर्सिंग होम के पीछे वाला क्षेत्र और खरबंदा अस्पताल, कृष्णा नगर की गली नंबर 2, ज्योति पार्क की गली नंबर 7 व गली नंबर 9, बलदेव नगर की गली नंबर 14, कृष्णा कॉलोनी गली नंबर 9 को कंटेनमेंट में रखा गया है.

डीएलएफ फेज 2 का एल ब्लॉक, छोटी माता मंदिर, डॉ. रोहिला क्लीनिक, सुनारो का मंदिर, डॉ. आजाद क्लीनिक, अस्थल मंदिर व देवी की आंगनवाड़ी के साथ लगता क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है. बसई गांव में बस स्टैंड, ओल्ड रेलवे फाटक, बसई एन्क्लेव पार्ट-1, कमलेश आंगनवाड़ी के साथ लगता क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है.

पटौदी ब्लॉक

इसी प्रकार, पटौदी ब्लॉक में वार्ड नंबर 8 के हरि मंदिर, जनुवा बैंक वाली गली, आर के मार्केट तिराहा, साहिल इंश्योरेंस प्वायंट वाली गली, छोटा बाजार, गांव ढाडावास की हरिजन बस्ती, गांव की फिरनी, सुंदर हाउस से आत्मा राम हाउस और राजकुमार हाउस से लेकर कैलाश हाउस के साथ वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है.

सोहना ब्लॉक

सोहना ब्लॉक में नया गांव के मोहन नगर और गली नंबर 6 एन ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है. जितने कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं उतने ही उनके साथ लगते क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है.

एसडीएम को बनाया गया इंचार्ज

आदेशों में संबंधित एसडीएम को उसके क्षेत्र में पड़ने वाले कंटेनमेंट जोन के लिए इंचार्ज बनाया गया है. साथ ही उस एरिया के ड्यूटी मजिस्ट्रेट को कंटेनमेंट जोन विशेष के लिए सुपरवाइजरी अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो उस जोन में सभी प्रबंधों को देखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details