गुरुग्राम: देशभर में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. लेकिन हर बार की तरह इस बार भी कांग्रेस में गुटबाजी देखने को मिली. जहां एक तरफ कैप्टन अजय सिंह यादव के समर्थकों ने गुरुग्राम में पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया ने अपने समर्थकों के साथ दूसरी जगह पर प्रदर्शन किया.
दरअसल कांग्रेस में गुटबाजी किसी से छुपी नहीं है, हर बार संगठन के कार्यक्रम या प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों में गुटबाजी देखने को मिलती है. खासतौर पर गुरुग्राम में कांग्रेस के कद्दावर नेता कैप्टन अजय सिंह यादव और पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया में हमेशा से ये होता आया है. इससे पहले भी गुरुग्राम में प्रदर्शन के दौरान दोनों कद्दावर नेता एक दूसरे से भिड़ गए थे और दोनों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई थी. ऐसे में शुक्रवार को एक बार फिर कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान दोनों के समर्थक अलग-अलग जगह प्रदर्शन करते हुए नजर आए.