हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम बिल्डिंग गिरने का मामला: समय रहते सुधार लेते ये लापरवाही तो नहीं होता हादसा - पटौदी से बीजेपी विधायक सत्यप्रकाश

गुरुग्राम में तीन मंजिला इमारत गिरने (Gurgaon Building Collapses) के मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई है. बता दें कि इस हादसे में दो लोगों का रेस्क्यू किया गया है. जिसमें से एक की मौत हो गई और एक का इलाज जारी है.

Gurugram Building Collapses
Gurugram Building Collapses

By

Published : Jul 19, 2021, 6:55 AM IST

Updated : Jul 19, 2021, 9:20 AM IST

गुरुग्राम: पटौदी रोड़ खवासपुर गांव (Pataudi Road Khawaspur Village Gurugram) में 3 मंजिला इमारत गिर गई (Gurgaon Building Collapses). खबर है कि मलबे में चार से पांच लोग फंसे हुए हैं. मौके पर दमकल, सिविल डिफेंस और एनडीआरएफ की टीमें रात भर से राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. रात साढ़े 11 बजे तक दो लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है. जिसमें से एक की मौत हो गई है. जबकि दूसरे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

बिल्डिंग के गिरने की वजह का पता नहीं चल सका है. ये हादसा शाम साढ़े 7 बजे के आसपास हुआ है. स्थानीय लोगों के मुताबिक बिल्डिंग गिरने के कारण हुए तेज धमाके से आसमान में धूल का गुब्बार छा गया. इस मामले में बिल्डर की भारी लापरवाही सामने आई है. मनीष नाम के शख्स ने बताया कि इससे पहले भी इमारत की दीवार बारिश में एक ओर झुक गई थी. जिसके बाद इसकी मरम्मत करवाकर ठीक करवाया गया था.

गुरुग्राम इमारत गिरने के मामले में बड़ी लापरवाही आई सामने

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: हरियाणा में तीन मंजिला इमारत गिरी, कई लोग फंसे, देखिए लाइव बचाव कार्य की तस्वीरें

स्थानीय निवासी के मुताबिक इसके बाद भी इसमें लोग रह रहे थे. मनीष ने बताया कि इमारत के भूतल पर स्टोर बना हुआ था, जबकि ऊपर के दो मालों पर कर्मचारी रहते थे. घटना होने के बाद मलबे के नीचे दबे लोगों की चीखने की आवाजें भी आ रही थी. जिनका रेस्क्यू जारी है. वहीं पटौदी से बीजेपी विधायक सत्यप्रकाश भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि मुझे इस पूरे मामले की जानकारी मिली है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि अभी तक इमारत गिरने की सही वजह सामने नहीं आई है.

Last Updated : Jul 19, 2021, 9:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details