गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम के खवासपुर गांव में रविवार शाम करीब साढ़े 7 बजे एक तीन मंजिला इमारत (Gurugram khawaspur Village Building Collapses) ढह गई, जिसमें पुलिस अधिकारियों ने कहा कि चार से पांच लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही थी. बिल्डिंग के मलबे से कुल 4 लोगों को रेस्क्यू किया गया. जिमें से 3 की मौत हो चुकी है और एक अस्पताल में भर्ती है.
इस मामले में इमारत के मालिक रविन्द्र कटारिया पर गुरुग्राम पुलिस ने की एफआईआर दर्ज की है. ये एफआईआर वेयर हाउस के कर्मचारी राजेश कुमार की शिकायत पर दर्ज की गई है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि कर्मचारियों ने इमारत मालिक से कई बार बिल्डिंग के जर्जर होने की शिकायत की थी. कर्मचारियों ने इमारत मालिक से कंपनी शिफ्ट करने की भी गुहार लगाई थी, लेकिन इमारत मालिक रविन्द्र कटारिया ने कर्मचारियों को मौत के मुंह धकेला है.
बहरहाल पुलिस ने इमारत के मालिक रविन्द्र कटारिया पर धारा 288 ,304(2) व 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है. शुरुआत में आशंका जताई जा रही थी कि इसमें 20-25 लोग दबे हैं लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद साफ हुआ कि इल मलबे में कुल 4 लोग दबे थे.