गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम में गिरी तीन मंजिला इमारत (Gurugram khawaspur Village Building Collapses) में दबे लोगों के लिए सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों के परिजनों दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. वहीं गंभीर रूप से घायल शख्स को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.
बता दें कि, गुरुग्राम के खवासपुर गांव में रविवार शाम करीब साढ़े 7 बजे एक तीन मंजिला इमारत ढह गई थी. जिसके बाद इमारत में दबे लोगों को रेस्क्यू करने का ये ऑपरेशन तकरीबन 21 घंटे के बाद खत्म हुआ. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत तमाम टीमों ने तकरीबन 21 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबे के नीचे दबे 4 लोगों को रेस्क्यू किया. एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडर श्री निवास की मानें तो जिन चार लोगों को रेस्क्यू किया गया है उनमें से तीन की मौत हो चुकी थी जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
ये पढे़ं-Gurugram Building Collapses: 21 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म, निकाले गए 4 लोगों में से 3 की मौत