हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Gurugram Blast : गुरुग्राम में पटाखे के बारूद से मलबे में जोरदार धमाका, कॉलोनी की खिड़कियों के शीशे चकनाचूर, पुलिस की तफ्तीश जारी - गुड़गांव में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में धमाका

Gurugram Blast : गुरुग्राम आज उस वक्त दहल उठा जब यहां के सेक्टर 57 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में जोरदार धमाका हुआ. ये ब्लास्ट इतना ख़तरनाक था कि आसपास के घरों के शीशे तक चकनाचूर हो गए. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.

Gurugram Blast gurgaon ncr glass houses broke bomb explosion garbage debris disposal squad housing board colony blast video haryana news
जोरदार धमाके से दहला गुरुग्राम, मलबे में हुआ धमाका, खिड़कियों के टूटे शीशे

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 26, 2023, 3:29 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 9:28 PM IST

गुरुग्राम में पटाखे के बारूद से मलबे में जोरदार धमाका

गुरुग्राम :साइबर सिटी के सेक्टर 57 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सुबह साढ़े 9 बजे जोरदार ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि एक मकान के पास पड़े मलबे में जोरदार ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट इतना जोरदार था कि आस पास के घरों के शीशे तक टूट गए.

मौके पर बम निरोधक दस्ता :बताया जा रहा है की जब ये ब्लास्ट हुआ तो वहां से भैंसों का झुंड जा रहा था. इस दौरान ब्लास्ट की चपेट में भैंस की कटिया आ गई और उसकी मौत हो गई. ब्लास्ट की ख़बर मिलते ही गुरुग्राम पुलिस के आला अधिकारी और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें :Big Boss OTT 2 Winner एल्विश यादव को जान से मारने की धमकी, बदमाश ने फोन कर मांगी 1 करोड़ रुपये की रंगदारी, आरोपी शाकिर गुजरात से गिरफ्तार

जोरदार धमाका :आस पास के लोगों की माने तो धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के घरों के शीशे तक टूट गए. वहीं ब्लास्ट की साइट के नज़दीक से जा रही कटिया का पैर भी शरीर से अलग होकर 150 मीटर आगे जाकर गिरा.

गुरुग्राम पुलिस ने क्या कहा ? :वहीं मौके पर पहुंचे गुरुग्राम पुलिस के एसीपी कपिल एहलावत की माने तो गुरुग्राम पुलिस के कंट्रोल रूम से इस ब्लास्ट की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने तत्काल टीम को मौके पर रवाना किया. साथ ही मौके पर डिज़ास्टर मैनेजमेंट टीम और बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है. इस ब्लास्ट में घरों के शीशे भी टूटे हैं. बताया जा रहा है मलबे में पटाखे बनाने का बारूद पड़ा हुआ था और उस बारूद में पशु का पैर लगते ही बड़ा ब्लास्ट हो गया. फिलहाल इस मामले में लगातार तफ्तीश जारी है.

ये भी पढ़ें :Gurugram Viral Video : गुरुग्राम में सड़क पर खुलेआम स्टंटबाज़ी की सनक, चलती कार में आतिशबाज़ी का वीडियो वायरल

Last Updated : Oct 26, 2023, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details