गुरुग्राम:देश में दस लाख से कम आबादी वाले सबसे बेस्ट शहरों की सूची में साइबर सिटी गुरुग्राम ने आठवां पायदान हासिल किया है. इस सूची में भारत के कुल 111 शहरों ने हिस्सा लिया था. भारत में खुशहाल जीवन निर्वहन करने के योग्य 111 शहरों में गुरुग्राम ने आठवां स्थान हासिल करके ना सिर्फ अपना बल्कि हरियाणा का भी नाम चमकाया है.
दरअसल केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स रैंकिंग-2020 जारी किया. इस इंडेक्स में देश की सबसे बेस्ट शहरों ने हिस्सा लिया था. जिसमें बेंगलुरु टॉप पर रहा. तो वहीं गुरुग्राम आठवें पायदान पर रहा. गुरुग्राम को 100 में से 56 अंक मिले.
10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में गुरुग्राम बना 8वां सबसे बेहतर रहने वाला शहर गुरुग्राम के लोगों की वजह से हासिल हुआ ये मुकाम: उपायुक्त
इस संबंध में जब हमने गुरुग्राम के उपायुक्त यश से बात की. तो उन्होंने कहा कि इस रैंकिंग को और बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे. वहीं उपायुक्त ने लोगों से सहयोग की भी अपील की, ताकि गुरुग्राम को पहले पायदान पर लाया जा सके.
ये भी पढ़ें:'ना सूबे में नई फैक्ट्री आई, ना उद्योग तो 75% रोजगार कहां से देगी सरकार?'
पिछले दो-तीन सालों में गुरुग्राम का हुआ है विकास: स्थानीय लोग
वहीं ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स रैंकिंग-2020 को लेकर हमने गुरुग्राम के आम लोगों से बात की. जिसमें उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में पहले से काफी सुधार आया है. पहले जहां गुरुग्राम में सड़कें जाम रहती थी. उससे निजात पा लिया गया है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में बढ़ेंगे उद्योग-धंधे ! उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पंचकूला में किया उद्योग भवन का शिलान्यास
हर साल केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय जारी करता है सूची
बता दें कि, केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय हर साल स्मार्ट सिटी के शहरों का सर्वे करता है. जिसमें वहां रहने के लिए उपयुक्त स्थान, जन सुविधाएं, स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन प्रणाली, आर्थिक स्थिति, सड़कों की स्थिति आदि के बारे में सूचनाएं एकत्र करता है और इसके लिए संबंधित शहरों के लोगों से फीडबैक भी लिए जाते हैं. इसके बाद इंडेक्स जारी किया जाता है.
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री ने इज ऑफ डूइंग बिज़नेस को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक