हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रदूषण की सफेद चादर से ढका गुरुग्राम, AQI पहुंचा 471 के पार

दिवाली के बाद से हरियाणा समेत दिल्ली-NCR में प्रदूषण कहर बरपा रहा है. हवा में घुल रहे प्रदूषण के जहर ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. गुरुग्राम में शनिवार को एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (Air quality index Gurugram) 471 से पार चला गया.

gurugram air pollution
Air quality index Gurugram

By

Published : Nov 6, 2021, 6:28 PM IST

गुरुग्राम: दीपावली से पहले जिस तरह की संभावना जताई जा रही थी कि दीपावली पर प्रदूषण (gurugram air pollution) की मात्रा बढ़ सकती है. कुछ इस तरह की तस्वीर दो दिन बाद भी गुरुग्राम में देखने को मिली, जहां प्रदूषण की मात्रा बड़े स्तर पर नजर आई. पराली जलाने से बढ़ते प्रदूषण के बीच दीपावली पर चलाए गए पटाखे के चलते आसमान में दीपावली के दो दिन बाद भी प्रदूषण की सफेद चादर छाई रही. जिसने पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया.

यही नहीं गगनचुंबी इमारतें प्रदूषण की सफेद चादर में लिपटी हुई नजर आई. गुरुग्राम में शनिवार को एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (Air quality index Gurugram) 471 से पार चला गया. गुरुग्राम के मानेसर और सेक्टर-51 में सबसे ज्यादा 471 एक्यूआई दर्ज किया गया. प्रदूषण की मात्रा ज्यादा होने के चलते विजिबिलिटी भी काफी कम रही. बढ़ते प्रदूषण के बीच स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी लगातार लोगों से यही अपील की जा रही है कि जिस तरह से प्रदूषण बढ़ रहा है उससे बुजुर्ग और बच्चों के लिए खतरा हो सकता है इसलिए बेवजह घर के बाहर ना निकले.

प्रदूषण की सफेद चादर से ढका गुरुग्राम, AQI पहुंचा 471 के पार

ये भी पढ़ें-जहरीली हुई हवा! गुरुग्राम और फरीदाबाद टॉप 10 प्रदूषित शहरों की लिस्ट में शामिल

शनिवार को जिस तरह से प्रदूषण की मात्रा बढ़ी तो उससे आंखों में भी जलन महसूस हुई. वहीं सांस के मरीजों के लिए एक बड़ी परेशानी भी खड़ी हो गई. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह भी बताया गया है कि अगले 1 से 2 दिन इस तरह का प्रदूषण रह सकता है इसलिए एहतियात बरतना भी बहुत जरूरी हो जाता है. हालांकि हवा का दबाव बनेगा तो उसके बाद प्रदूषण की ये सफेद चादर आसमान से छट जाएगी.

वहीं बढ़ते प्रदूषण पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से भी पेड़ों पर छिड़काव कराया जा रहा है. इसके अलावा शहर की सड़कों के किनारे मिट्ठी को हटाकर सड़क किनारे भी छिड़काव कराया जा रहा है. बता दें कि, एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ABOUT THE AUTHOR

...view details