गुरुग्राम: दीपावली से पहले जिस तरह की संभावना जताई जा रही थी कि दीपावली पर प्रदूषण (gurugram air pollution) की मात्रा बढ़ सकती है. कुछ इस तरह की तस्वीर दो दिन बाद भी गुरुग्राम में देखने को मिली, जहां प्रदूषण की मात्रा बड़े स्तर पर नजर आई. पराली जलाने से बढ़ते प्रदूषण के बीच दीपावली पर चलाए गए पटाखे के चलते आसमान में दीपावली के दो दिन बाद भी प्रदूषण की सफेद चादर छाई रही. जिसने पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया.
यही नहीं गगनचुंबी इमारतें प्रदूषण की सफेद चादर में लिपटी हुई नजर आई. गुरुग्राम में शनिवार को एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (Air quality index Gurugram) 471 से पार चला गया. गुरुग्राम के मानेसर और सेक्टर-51 में सबसे ज्यादा 471 एक्यूआई दर्ज किया गया. प्रदूषण की मात्रा ज्यादा होने के चलते विजिबिलिटी भी काफी कम रही. बढ़ते प्रदूषण के बीच स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी लगातार लोगों से यही अपील की जा रही है कि जिस तरह से प्रदूषण बढ़ रहा है उससे बुजुर्ग और बच्चों के लिए खतरा हो सकता है इसलिए बेवजह घर के बाहर ना निकले.
ये भी पढ़ें-जहरीली हुई हवा! गुरुग्राम और फरीदाबाद टॉप 10 प्रदूषित शहरों की लिस्ट में शामिल