गुरुग्राम: हरियाणा में कोरोना के खिलाफ जंग के बीच राज्य से बाहर विद्यार्थियों को वापस लाने की मुहिम भी चल रही है। गुरुग्राम प्रशासन ने डीसी ऑफिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ये जानकारी साझा की है कि अगर किसी परिवार के सदस्य भारत के बाहर से शिक्षा प्राप्त कर रहें हैं, और वापस गुरुग्राम आना चाहते हैं, तो उन्हें संपर्क करें. जानकारी साझा करने के लिए एक ईमेल आई भी दी गई है.
गुरुग्राम उपायुक्त कार्यालय ने ट्वीट कर कहा है कि, यदि आप या आपके परिवार के सदस्य भारत के बाहर से शिक्षा प्राप्त कर रहें हैं, और वापस गुरुग्राम आना चाहते हैं, तो कृपया हमें covid19gurugram@gmail.com पर ईमेल से सम्पर्क करें. ईमेल के विषय में “Overseas Support” लिखें.